scriptरेल यात्रा के दौरान खाना पहुंचाने से लेेकर टिकट कन्फर्म करेंगे ये 5 Apps | Apps to confirm the tickets and delivering food during the train trip | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

रेल यात्रा के दौरान खाना पहुंचाने से लेेकर टिकट कन्फर्म करेंगे ये 5 Apps

हम आपके लिए 5 ऐसे ऐप्स की लिस्ट ले कर आएं हैं, जिनकी मदद से आपको ट्रेन में सफर के दौरान ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

Jul 11, 2018 / 03:03 pm

Vishal Upadhayay

railway

रेल यात्रा के दौरान खाना पहुंचाने से लेेकर टिकट कन्फर्म करेंगे ये 5 Apps

नई दिल्ली: अगर आप भी भारतीय रेल में सफर करते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। हम में से कई लोग ऐसे होतें हैं जिन्हें ट्रेन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए लंबी लाइनों में घंटो लगना पड़ता है। वहीं, कई बार ट्रेन लेट होने की वज़ह से भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको को देखते हुए आज हम आपके लिए 5 ऐसे ऐप्स की लिस्ट ले कर आएं हैं, जिनकी मदद से आपको ट्रेन में सफर के दौरान ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें

Jio 98 Vs Airtel 99 प्लान: इन दोनों में से ये प्लान रहेगा आपकेे लिए बेस्ट

1. NTES app

नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) के जरिए आप ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप ट्रेन की लाइव लोकेशन और ट्रेन कितनेे घंटे लेट है? जैसी कई जानकारी आपको दे देगा। मतलब, इस ऐप से आपको ट्रेन की हर पल की जानकारी मिलती रहेगी।
2. IRCTC Rail Connect App

आईआरसीटीसी (IRCTC) ऐप की मदद से आप रेल टिकट बुक करने से लेकर भारतीय रेल से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस के जरिए तत्काल, प्रीमियम तत्काल कोटा से भी ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है।
3. Rail Yatri App

रेल यात्री ऐप की मदद से आप ट्रेन का स्टेटस, पीएनआर स्टेटस,सीटों की उपलब्धता और ट्रेनों का टाइम टेबल भी चेक कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप किसी भी ट्रेन का स्टेटस आसानी से जान सकते हैं।
4. smartapps india

इस ऐप के जरिए आप वेटिंग टिकट की जानकारी, ट्रेनों का लाइव स्टेटस, सीटों की उपलब्धता और किराए की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप यात्रा के दौरान खाने का ऑर्डर देने के लिए भी आपकी मदद सरता है।
5. eRail.in App

इस ऐप के इस्तेमाल से आपको भारतीय रेल से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इस ऐप में आपको आरक्षित, अनारक्षित और अर्बन ट्रेनों की जानकारी मिल जाएगी। आपको बता दें, यह ऐप अपडेटेड ट्रेन डेटाबेस को मेनटेन रखता है।

Hindi News / Gadgets / Apps / रेल यात्रा के दौरान खाना पहुंचाने से लेेकर टिकट कन्फर्म करेंगे ये 5 Apps

ट्रेंडिंग वीडियो