scriptAmazon Prime Offer: आधी कीमत पर मिल रहा 1 साल का मेंबरशिप, ऐसे उठाएं फायदा | Amazon Prime Offer for youth to get 50 percent cashback on membership | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Amazon Prime Offer: आधी कीमत पर मिल रहा 1 साल का मेंबरशिप, ऐसे उठाएं फायदा

18 से 24 साल तक के युवाओं को मिलेगा इस ऑफर का लाभ
Amazon Prime की 1 साल की मेंबरशिप की कीमत 999 रुपये है

Jul 14, 2019 / 01:25 pm

Vishal Upadhayay

amazon prime

Amazon Prime Offer: आधी कीमत पर मिल रहा 1 साल का मेंबरशिप, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ( Amazon ) ने देश के युवाओं को आकर्षित करने के लिए एक ख़ास ऑफर पेश किया है। कंपनी के नए Amazon Prime Offer का फायदा 18 से 24 साल तक के युवाओं को मिलेगा। इस ऑफर के तहत कंपनी इन युवाओं को अमेजन प्राइम मेंबरशिप आधी कीमत में दे रही है। बता दें अमेजन प्राइम की 1 साल की मेंबरशिप की कीमत 999 रुपये है। लेकिन अब इस ऑफर में अमेजन प्राइम की सालाना मेंबरशिप लेने पर 50% का कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें

BSNL ने VASANTHAM GOLD – PV 96 रिचार्ज प्लान किया पेश, 180 दिनों तक उठाएं कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का फायदा

इस ऑफर के तहत अमेजन प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए ग्राहकों को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइस ( Amazon.in ) पर साइन अप करना होगा। इसके बाद 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन लेने पर युवाओं को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ध्यान रहे इस ऑफर का लाभ लेने के लिए 18 से 24 साल के युवाओं को अपनी उम्र साबित करनी होगी। तो आइए नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए जानते हैं कि कैसे इस Youth Offer का फायदा उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Vodafone-Idea ने 399 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, हर दिन मिलेगा 2.4GB डाटा

1. सबसे पहले 18 से 24 साल के युवाओं को कंपनी की वेबसाइट ( www.amazon.in/prime ) पर साइन अप या लॉगइन करना होगा।

2. साथ ही आप इस ऑफर को अमेजन की ऐप से भी ले सकते हैं।
3. अब आप Youth Offer के तहत प्राइम मेंबरशिप के लिए साइन अप कर लें।

4. इसके बाद आपको 999 रुपये का सालाना सब्सक्रिप्शन शुल्क देना होगा।

5. अब आपको साइट पर पैन कार्ड, रेसिडेंशियल प्रुफ और एक फोटो अपलोड करके अपनी उम्र 18 से 24 साल के बीच साबित करनी होगी।
6. एक बार आपकी डिटेल वेरिफाई होने के 10 दिनों के अंदर आपके अमेजन पे बैलेंस अकाउंट में 500 रुपये का कैशबैक क्रेडिट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Weekly Recap: बस एक क्लिक में जानें इस हफ्ते कि टेक की 5 बड़ी ख़बरें

Hindi News / Gadgets / Apps / Amazon Prime Offer: आधी कीमत पर मिल रहा 1 साल का मेंबरशिप, ऐसे उठाएं फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो