इस सेल में Redmi Note 8 Pro पर डिस्काउंट, OnePlus 7T पर एक्सचेंज डिस्काउंट और 12 महीने तक बिना ब्याज वाला EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा गैलेक्सी एम40 13,999 रुपये और गैलेक्सी एम20 8,499 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। वहीं पोको एफ1 को 14,999 रुपये और रेडमी वाय3 को 7,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। Vivo U20 को भी कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं। Amazon Sale में मोबाइल ऐक्सेसरीज को 69 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। साथ ही HP, JBL, Bose और Sony जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट दी जाएगी। अमेजन ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि Echo रेंज, FireTV Stick और Kindle ई-रीडर्स पर भी सेल के दौरान 45 प्रतिशत तक डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा.
Amazon Echo Input स्मार्ट स्पीकर भारत में 4,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसे 5,999 रुपये की कीमत में पेश किया दया था। Amazon Echo Input में 4,800mAh बैटरी दी है। इसमें बैटरी लाइफ को देखने के लिए 4 LEDs दी गई हैं। इसमें चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। Amazon Echo Input ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे एक ब्लूटुथ स्पीकर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि ग्रेट इंडियन सेल ग्राहकों को भारत के कारीगरों, महिला उद्यमियों और एमएसएमई द्वारा पेश की गई विशाल प्रोडक्ट रेंज में से खरीदारी का मौका प्रदान करेगी। इतना ही नहीं स्टार्ट-अप और उभरते हुए ब्रांड बड़ी संख्या में क्रिएटिव गिफ्टिंग प्रोडक्ट, खास गैजेट और हर दिन के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस पेश करेंगे।