इस सेल में OnePlus 7T को 35,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि एमआरपी 39,999 रुपये रखी गयी है। वहींप्राइम मेंबर्स के लिए अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट है। इसके अलावा फोन पर 15,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। Oppo Reno 4 Pro का पेमेंट Amazon Pay के जरिए करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 14,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है। सेल में फोन की कीमत 31,990 रुपये रखी गयी है।
जल्द Infinix Hot 10 भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
Echo Dot 3rd generation स्मार्ट स्पीकर 5,499 रुपये की बजाय 3,599 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा Freedom Sale 2020 के दौरान Jabra Elite 65T ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को 6,999 रुपये कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं OnePlus’ Q1 series 55-inch स्मार्ट क्यूएलईडी टीवी को 59,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये एंड्रॉयड पर आधारित टीवी है, जो बिल्ड-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर ग्राहक 8,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट हासिल कर सकते हैं।