Redmi Y3 को इस सेल में 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसपर 8,050 रुपये एक्सचेंज ऑफर भी है, जिसके बाद फोन को महज 949 रुपये में खरीद सकेंगे। इस कीमत में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज खरीद सकते हैं। वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है। इसमें फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और रियर में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दी गयी है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000mah की बैटरी दी गयी है।
Redmi 7 को 7,499 रुपये में सेल में लगाया गया है। इस फोन पर 6,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा। यानी इसके बाद फोन 999 रुपये में मिलेगा। इसमें 6.26 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं बैक में 12 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को ग्राहक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। फोन का पूरा वजन 180 ग्राम है।
अगले महीने ऑफलाइन Realme 5 और Realme 5 Pro की होगी बिक्री, जानिए कीमत
Samsung Galaxy M30 सेल में 13,990 रुपये में मिल रहा है। इसपर 9,000 एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी फोन को 4,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इसमें एक्सिनोस 7904 ऑक्टा-कोर soc प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरीहै, जो 15w फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।