बता दें कि 25 जनवरी, 2021 को अमेजन ने अपने Logo में बदलाव किया था। इस बदलाव में येलो बैकग्राउंड पर अमेजन का सिग्नेचर स्माइल और टॉप पर ब्लू कलर का टेप दिखाई दे रहा था, जो कि एक डिलिवरी बॉक्स से मिलता जुलता था। हालांकि अब लोगों के विरोध के बाद कंपनी ने एक बार फिर इसमें बदलाव कर दिया है।
जनवरी में जब अमेजन ने अपने लोगो में बदलाव किया तो सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि इसके लोगो में नीले रंग का टेप अजीबोगरीब तरीके से हिटलर की मूंछों की याद दिलाता है। इसके साथ ही यूजर्स का कहना था कि अमेजन का सिग्नेचर स्माइल ऐसा लग रहा है कि हिटलर स्माइल कर रहा हो। विरोध के बाद अमेजन ने अपने लोगो में बदलाव कर दिया है और नीले कलर की टेप को फोल्ड कर एक कॉर्नर में रखा है।
अमेजन ने लोगो की तुलना हिटलर से करने के मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि कंपनी ने एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कंपनी के नए आइकॉन को शॉपिंग को लेकर उत्साह और पॉजिटिविटी पैदा करने के लिए डिजाइन किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि कस्टमर्स के फीडबैक के बाद आइकन को फिर से बदलने का फैसला किया है।
वहीं अमेजन के लोगो में जो बदलाव किए गए हैं, उसको लेकर भी यूजर्स सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमेजन के नए लोगो की तुलना एनिमेटेड टीवी सीरीज ‘अवतार: द लास्ट एयरबेंडर’ के किरदार ‘आंग’ से की जा रही है। बता दें कि इस सीरीज में ‘आंग’ एक मॉन्क है और यह काफी पॉपुलर कैरेक्टर है। यह कैरेक्टर कई वीडियो गेम्स और टीशर्ट्स पर नजर आ चुका है।