scriptAirtel ग्राहकों की मौज, कंपनी ने जियो फाइबर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया 5जी वायरलैस वाई-फाई प्लान | Airtel launches wireless wi-fi 5G service | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Airtel ग्राहकों की मौज, कंपनी ने जियो फाइबर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया 5जी वायरलैस वाई-फाई प्लान

Airtel Wi-Fi 5G Service : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कंज्यूमर्स के लिए 5जी प्लस द्वारा संचालित फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) पेशकश ‘एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर’ लॉन्च की। कंपनी का प्लान इस सर्विस को कई शहरों में शुरू करने और चरणबद्ध तरीके से नेशनल लेवल पर बढ़ाने की है।

Aug 08, 2023 / 01:28 pm

जमील खान

Airtel Wi-Fi 5G Service

Airtel Wi-Fi 5G Service

Airtel Wi-Fi 5G Service : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कंज्यूमर्स के लिए 5जी प्लस द्वारा संचालित फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) पेशकश ‘एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर’ लॉन्च की। कंपनी का प्लान इस सर्विस को कई शहरों में शुरू करने और चरणबद्ध तरीके से नेशनल लेवल पर बढ़ाने की है।

कंज्यूमर बिजनेस भारती एयरटेल के निदेशक शाश्वत शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘फाइबर टू द होम’ हमेशा घर पर वाई-फाई के बेस्ट एक्सपीरियंस प्रदान करेगा, एयरफाइबर बाकी सभी के लिए एक्सपीरियंस गैप को पाटने में मदद करता है। आज, हमें दिल्ली और मुंबई में कंज्यूमर्स के लिए ‘एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर’ लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, जिसे जल्द ही पूरे भारत में लॉन्च करने की योजना है।’

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर फाइबर-डार्क क्षेत्रों में कंज्यूमर्स को इंटरनेट की पेशकश करेगा, जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अंतिम-मील कनेक्टिविटी समस्या का समाधान करेगा, जहां फाइबर बुनियादी ढांचे तक एक्सेस एक चुनौती है।

एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर इन-बिल्ट वाई-फाई 6 टेक्नोलॉजी वाला प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है जो व्यापक इनडोर कवरेज प्रदान करेगा और एक साथ 64 डिवाइसों को कनेक्ट कर सकता है। वायरलेस होम वाई-फाई सर्विस 799 रुपए के प्लान में उपलब्ध है, जो 100 एमबीपीएस तक की स्पीड प्रदान करती है। इस प्लान का फायदा 2,500 रुपए के वन-टाइम रिफंडेबल सि क्योरिटी डिपोजिट के साथ छह महीने की अवधि के लिए लिया जा सकता है। सर्विस का लाभ उठाने के लिए, कस्टमर्स दिल्ली और मुंबई में चुनिंदा एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं और ए क्सस्ट्रीम एयरफाइबर का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस बीच, भारती एयरटेल लिमिटेड ने 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही के लिए अपने ऑडिटेड समेकित परिणाम की घोषणा की है।

पिछले साल के मुकाबले वित्त वर्ष 2023- 24 की पहली तिमाही के लिए समेकित राजस्व सालाना आधार पर 14.1 प्रतिशत बढ़कर 37,440 करोड़ रुपए हो गया। तिमाही में 22.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ समेकित मोबाइल डेटा ट्रैफिक 15,078 पीबी पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व 26,375 करोड़ रुपए है, जो सालाना आधार पर 13.1 प्रतिशत की वृद्धि है।

-आईएएनएस

Hindi News / Gadgets / Apps / Airtel ग्राहकों की मौज, कंपनी ने जियो फाइबर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया 5जी वायरलैस वाई-फाई प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो