बेहतर देखभाल
कैलिफोर्निया के सैन डिएगो विश्वविद्यालय के मेडिकल छात्र और रिसर्च के लेखक टिमोथी हेन्ट्ज ने कहा, एआइ मॉडल (AI model) से रोगी के दर्द का सही पता चलने से उसकी देखभाल को और बेहतर बनाया जा सकता है। साथ ही अस्पताल में रहने की अवधि, दर्द, चिंता और अवसाद जैसी दीर्घकालिक स्वास्थ्य स्थितियों को रोका जा सकता है।
ऐसे किया शोध
शोधकर्ताओं ने एआइ मॉडल को चेहरों की एक लाख 43 हजार 293 छवियां दीं। इनमें 115 दर्द वाले ऑपरेशन की थीं। जटिल हार्ट सर्जरी और हिप रिप्लेसमेंट के केस थे, जबकि 159 बिना दर्द वाले मामले थे। शोधकर्ताओं ने कंप्यूटर को कुछ छवि दिखाकर दर्द का पैटर्न समझाया। एआइ ने भावों को पहचान दर्द का सही आकलन किया।