बुधवार को सरकार ने Aarogya Setu App IVRS सर्विस शुरू किया है जो खास करके फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स टॉल-फ्री नंबर ( 1921) पर मिस्ड कॉल करके कोरोनावायरस से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा इस ऐप को अप्रैल में लॉन्च किया गया था, ताकि यूजर्स ऐप की मदद से कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के करीब जाने से बच सकें। अभी तक इस ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.5 स्टार भी दिए गए हैं। इस ऐप का इस्तेमाल आप 11 अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं।
इंतजार खत्म! 11 मई को Realme Narzo Serie भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट
Aarogya Setu एक ट्रैकिंग App है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को अलर्ट देता है। इस ऐप की खासियत है कि ये संक्रमित व्यक्ति के 6 फीट के दायरे में आने पर नोटिफाइ करता है और आपको सावधान करता है। सरकार का दावा है कि ये ऐप में यूजर्स की प्रिवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है।