scriptअश्वेत George Floyd की मौत के बाद Los Angeles में बवाल, देखें भड़की हिंसा की तस्वीरें | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अश्वेत George Floyd की मौत के बाद Los Angeles में बवाल, देखें भड़की हिंसा की तस्वीरें

मिनियापोलिस। अमरीका के मिनियापोलिस ( Minneapolis ) में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत George Floyd की मौत के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की सख्ती को लेकर भी लोगों में गुस्सा बढ़ गया है और अब वे उग्र हो गए हैं। शुक्रवार को दर्जनों जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की और लूटपाट मचाई। प्रदर्शनकारियों ने ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की तो वहीं कई इमारतों में भी तोड़फोड़ की। लॉस एंजेलिस में भी प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया।

May 30, 2020 / 10:41 pm

Anil Kumar

downtown Los Angeles
1/10

प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताते हुए डाउनटाइम लॉसे एंजेलिस में सेवेन्थ स्ट्रीट पर आगजनी की।

downtown Los Angeles
2/10

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लॉस एंजिलस डाउनटाइम में ग्रांड एवेेन्यू से हटाने के लिए कई राउंड फायर की और आंसू गैस के गोले दागे।

downtown Los Angeles
3/10

मौके पर पहुंची पुलिस व सुरक्षाबलों ने लॉस एंजिलस डाउनटाइम में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया और प्रदर्शनकारियों पर सख्ती दिखाई।

downtown Los Angeles
4/10

एक प्रदर्शनकारी ने सेवेन्थ स्ट्रीट में आग लगाकर लकड़ी के एक टुकड़े को दूर फेंककर दूसरे जगह भी आग को फैलाते हुए विरोध जताया।

downtown Los Angeles
5/10

प्रद्रशनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ मचाई।

downtown Los Angeles
6/10

प्रदर्शनकाियों ने कई जगहों पर कई दुकानों को निशाना बनाते हुए लुटपाट की। प्रदर्शनकारियों ने एक ज्वेलरी शॉप में जमकर लूटपाट की।

downtown Los Angeles
7/10

सड़कों पर सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी उतरे और George Floyd की मौत के विरोध में प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं पुलिस की बर्बरता के खिलाफ भी आवाज बुलंद की।

downtown Los Angeles
8/10

प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताने और उग्र प्रदर्शन के लिए शराब की बोतलें इक्ट्ठा की।

downtown Los Angeles
9/10

सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और विरोध जताया।

downtown Los Angeles
10/10

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया। पुलिस ने हिंसा पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।

Hindi News / Photo Gallery / World / Miscellenous World / अश्वेत George Floyd की मौत के बाद Los Angeles में बवाल, देखें भड़की हिंसा की तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.