सांता क्रूज काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की गआ, जिसमें बताया गया है कि एक अक्टूबर को अत्रे की कार मिली थी, जिसमें उनका शव पाया गया था।
अमरीका: भारतीय मूल के सिख अधिकारी संदीप धालीवाल को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब
पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद दो अक्टूबर की शाम को पुष्टि करते हुए बताया कि कार में मिला शव तुषार अत्रे का है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा कि जो भी साक्ष्य अब तक मिले हैं उससे प्रतीत हो रहा है कि लूट की वजह से हत्या की गई है।
तुषार अत्रे दोस्त रोबर्ट ब्लूमबर्ग ने कहा- करीब एक साल पहले उन्होंने मादक पदार्थों का निर्माण करने वाली कंपनी शुरू की थी।
तुषार का किया गया था अपहरण
पुलिस के मुताबिक, 50 वर्षीय तुषार को एक अक्टूबर के दिन तीन बजे के करीब अपहरण किया गया था। जांच में पता चला है कि अत्रे को सफेद कार में देखा गया था।
पुलिस के प्रवक्ता सार्जेंट ब्रायन क्लीवलैंड ने बताया कि हम अत्रे से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच कर रहे हैं। हमने जांच के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं। अभी तक जांच में पता चला है कि सुबह तीन बजे कई संदिग्ध घर में घुसे और अत्रे का अपहरण कर लिया।
आर्टिकल 370 पर बौखलाया पाकिस्तान, कश्मीर में करा सकता है आतंकवादी हमला- अमरीका
जांच में यह भी पता चला है कि संदिग्धों ने अपहरण के लिए अत्रे की महिला मित्र की कार का इस्तेमाल किया। पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान की है और उनकी तलाश जारी है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.