हालांकि अभी तक इस जानलेवा बीमारी की वैक्सीन नहीं बन पाई है, लेकिन इस बीच अमरीका ने मलेरिया की दवा को कोरोना ( Coronavirus in US ) के उपचार के लिए मंजूरी दे दी है।
कोरोना वायरस: विदेश में भारतीय नागरिक की पहली मौत, ईरान में संक्रमित शख्स ने तोड़ा दम
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन नामक एक मलेरिया और गठिया की दवा कोरोना वायरस के इलाज में कारगर साबित हुई है।
इसलिए इस दवाई को मंजूरी दे दी गई है। ट्रंप ने कहा कि इलाज के दौरान इस दवा ने काफी अच्छे परिणाम दिए हैं।
निर्भया को न्याय: पवन जल्लाद ने फांसी के लिए नापा दोषियों का वजन, लीवर खिंचते ही फंदे पर लटके पुतले
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से अब अमरीका के सभी 50 राज्य प्रभावित हैं। वेस्ट वर्जीनिया में संक्रमण का पहला मामला समाने आया।
वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने कहा, “हम जानते थे कि ऐसा होने वाला है।” एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी ने कहा कि वह सैन फ्रांसिस्को बे एरिया की तरह लॉकडाउन पर विचार कर रहा है।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/lessons-from-singapore-to-control-a-coronavirus-outbreak-5912241/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना वायरस: चीन से जीता पर सिंगापुर से हारा कोरोना वायरस, जानें कैसे छोटे से मुल्क ने जानलेवा कारोना को हराया