America के मना करने पर भी तुर्की ने किया S-400 का परीक्षण, एर्दोगान ने किया पलटवार कोरोना वायरस से अमरीका में भी अब तक 2,29,284 लोगों की मौत हो गई है और 8,746,953 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस के नए मामलों आने से अमरीका और फ्रांस दोनों ही जगहों पर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
Donald Trump ने सूडान को आतंकी सूची से बाहर निकाला, इजराइल से कराया समझौता फ्रांस में अब तक 34,508 लोग कोविड-19 के शिकार पाए गए हैं। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस से होने वाली कुल मौतों की संख्या 11,49,229 तक पहुंच चुकी है। इस बीच अमरीका के जानेमाने विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फौसी का कहना है कि अब समय आ गया है कि पूरे अमरीका में कड़े नियम लागू किए जाएं। अमरीका में मास्क को अनिवार्य करा जाए। उन्होंने अमरीकी लोगों से अनुरोध किया कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।