scriptUNSC Resolution On Afghanistan : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान पर प्रस्ताव पारित किया, रूस और चीन ने बनाई दूरी | UNSC Resolution On Afghanistan passed without define Safe Zone | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

UNSC Resolution On Afghanistan : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान पर प्रस्ताव पारित किया, रूस और चीन ने बनाई दूरी

UNSC Resolution On Afghanistan : यह प्रस्ताव तालिबान द्वारा 27 अगस्त 2021 को दिए गए एक बयान के संदर्भ में है जिसमें तालिबान ने कहा था कि अफगान नागरिक विदेश यात्रा कर सकते हैं और वे जब भी चाहें, जमीनी अथवा हवाई रास्ते से सीमा पार कर अफगानिस्तान के बाहर जा सकते हैं।

Aug 31, 2021 / 08:20 am

सुनील शर्मा

taliban special forces

taliban special forces

UNSC Resolution On Afghanistan नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित करते हुए कहा है कि सुरक्षा परिषद को उम्मीद है कि तालिबान सभी विदेशी नागरिकों और अफगानों के अफगानिस्तान से व्यवस्थित और सुरक्षित प्रस्थान की अनुमति देगा। इस प्रस्ताव को अमरीका, ब्रिटेन, और फ्रांस द्वारा तैयार कर परिषद में रखा गया जहां इसे 13 मतों से बिना किसी आपत्ति के पारित कर दिया गया जबकि रूस और चीन ने मीटिंग से दूरी बनाए रखी।
https://twitter.com/ANI/status/1432424705898606592?ref_src=twsrc%5Etfw
उल्लेखनीय है कि यह प्रस्ताव तालिबान द्वारा 27 अगस्त 2021 को दिए गए एक बयान के संदर्भ में है जिसमें तालिबान के आंतकियों ने कहा था कि अफगान नागरिक विदेश यात्रा कर सकते हैं और वे जब भी चाहें, जमीनी अथवा हवाई रास्ते से सीमा पार कर अफगानिस्तान के बाहर जा सकते हैं। प्रस्ताव में तालिबान को देश के नागरिकों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य एजेंसियों के लिए एक “पूर्ण, सुरक्षित और निर्बाध पहुंच” देने की भी बात की गई है।
यह भी पढ़ें

US Mission in Kabul Ends: अफगानिस्तान से वापस हुई अमरीकी सेना, पेंटागन ने किया ऐलान, आखिरी सैनिक की फोटो को किया ट्वीट

प्रस्ताव में अफगानिस्तान में मौजूद महिलाओं, बच्चों तथा अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा करने की अपील करते हुए बातचीत के द्वारा समस्याओं के राजनीतिक समाधान की भी बात कही गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि तालिबान को अफगानिस्तान की जमीन को किसी भी अन्य देश को धमकाने, हमला करने अथवा आतंकियों को ट्रेनिंग या शरण देने के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
प्रस्ताव में “सुरक्षित क्षेत्र” का नहीं है उल्लेख
सुरक्षा परिषद में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा प्रस्तावित “सुरक्षित क्षेत्र” का उल्लेख नहीं किया गया है। आपको बता दें कि मैक्रॉन ने कहा था कि वह एक मसौदे के प्रस्ताव पेश करेंगे जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के नियंत्रण में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक “सुरक्षित क्षेत्र” को परिभाषित करना होगा ताकि वहां पर मानवीय राहत कार्य सुचारू रूप से जारी रखें जा सकें।
यह भी पढ़ें

वैज्ञानिकों की चेतावनी, अक्टूबर-नवंबर में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर! रोजाना आएंगे 1 लाख नए केस

चीन ने कहा, प्रस्ताव में हमारे संशोधन को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया गया
मीटिंग के दौरान चीन और रूस दोनों देश अनुपस्थित रहे परन्तु चीन के प्रतिनिधि ने एक बयान देते हुए कहा कि दुर्भाग्यवश हमारे द्वारा प्रस्तावित संशोधन को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया गया है। चीन ने सदैव किसी भी एकतरफा प्रस्ताव को जबरदस्ती लागू करने या थोपने का विरोध किया है। चीन के प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि हमें इस प्रस्ताव को अपनाने की आवश्यकता और उपयोग के संबंध में संदेह है फिर भी हमने मीटिंग में भाग लेते हुए जरूरी संशोधनों को सभी देशों के सामने रखा।
https://twitter.com/ANI/status/1432444856467480579?ref_src=twsrc%5Etfw
चीन ने अमरीका पर भी आरोप लगाया
चीन के प्रतिनिधि ने बिना नाम लिए हुए कहा कि उन्होंने पिछले बीस वर्षों में जो कुछ भी किया है, उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और शांति बहान करने के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए।

Hindi News / world / Miscellenous World / UNSC Resolution On Afghanistan : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान पर प्रस्ताव पारित किया, रूस और चीन ने बनाई दूरी

ट्रेंडिंग वीडियो