scriptआर्टिकल 370: UNSC में चीन-पाकिस्तान को करारा झटका, भारत को मिला रूस का साथ | UNSC Discuss on Kashmir Issues, Russia supports bilateral talks | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

आर्टिकल 370: UNSC में चीन-पाकिस्तान को करारा झटका, भारत को मिला रूस का साथ

कश्मीर विवाद को लेकर चीन ने UNSC में चर्चा की मांग की थी
इमरान खान ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मुद्दे पर 20 मिनट तक फोन पर बातचीत की

Aug 17, 2019 / 12:47 pm

Anil Kumar

UNSC

संयुक्त राष्ट्र। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के भारत सरकार के फैसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC ) की अनौपचारिक बैठक में चीन और पाकिस्तान को करारा झटका लगा है।

रूस ने भारत के पक्ष में अपना फैसला देते हुए चीन और पाकिस्तान को झटका दिया। इससे बौखलाए चीन ने कहा कि कश्मीर में हालात तनावपूर्ण और खतरनाक है।

चर्चा के दौरान रूस ने अपना पक्ष रखते हुए साफ कर दिया कि कश्मीर का मसला द्विपक्षीय मामला है। इसका हल भारत-पाकिस्तान को मिलकर निकालना चाहिए।

मसूद अजहर पर बैन: अंतिम वक्त में चीन ने बदला था इरादा, लेकिन अमरीका ने नहीं मानी कोई बात

रूस ने भारत का साथ देते हुए कहा कि कश्मीर मामले पर केवल द्विपक्षीय बातचीत होनी चाहिए। बता दें कि चीन के आग्रह पर UNSC में कश्मीर को लेकर चर्चा की गई।

बता दें कि UNSC में बैठक शुरू होने से पहले इमरान खान ने अमरीकी राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की। दोनों के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई।

इमरान खान और शी जिनपिंग

चीन ने जताई चिंता

बैठक के दौरान चीन ने अपने हमदर्द दोस्त पाकिस्तान का साथ दिया और कश्मीर को लेकर चिंता जाहिर की। चीन ने कहा कि कश्मीर में किसी भी तरह से एकतरफा फैसला नहीं लिया जाना चाहिए। ऐसी एकतरफा कार्रवाई वैध नहीं है।

चीन ने आगे यह भी कहा कि कश्मीर में मौजूदा हालात को लेकर चीन ने कहा कि अभी कश्मीर में तनावपूर्ण और खतरनाक माहौल है।

UNSC की बैठक खत्म होने के बाद चीनी राजदूत ने कहा कि भारत ने अपने संविधान में जो संवैधानिक संशोधन किया है उससे मौजूदा स्थिति बदल गई है।

कश्मीर में भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, इमरान खान ने UNSC से लगाई गुहार

ऐसा माना जा रहा है कि चीन ने पाकिस्तान को खुश करने के लिए अनुच्छेद-370 के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाया है।

अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकारों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के मुद्दे पर बंद कमरे में सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच हुई चर्चा से पाकिस्तान को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है।

UN में कश्मीर मुद्दे पर दूसरी बार चर्चा

आपको बता दें कि चीन के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मसले को लेकर चर्चा हो रही है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है, जब बंद कमरे में किसी मामले पर चर्चा की जा रही है।

वहीं यह दूसरा ऐसा अवसर है, जब कश्मीर मामले पर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा हो रही है। इससे पहले 1971 में कश्मीर विवाद को लेकर बैठक हुई थी।

आर्टिकल 370: पाकिस्तान का नया पैंतरा, सड़कों व पार्कों का नाम ‘कश्मीर’ रखने का किया फैसला

ज्ञात हो कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य हैं, जिसमें 5 स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य देश हैं। स्थायी सदस्यों में अमरीका, चीन, रूस, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल है, जबकि अस्थायी सदस्यों में इंडोनेशिया, जर्मनी, डोमिनिक रिपब्लिक, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका, कुवैत, पेरू, कोट डीवोएर, पोलैंड और इक्वेटोरियल गुएनी शामिल है।

स्थायी सदस्यी सदस्यों का कोई कार्यकाल नहीं होता है, जबकि स्थायी सदस्यों का कार्यकाल दो साल का होता है। हर दूसरे साल में अस्थायी सदस्य देशों में परिवर्तन होते रहता है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Miscellenous World / आर्टिकल 370: UNSC में चीन-पाकिस्तान को करारा झटका, भारत को मिला रूस का साथ

ट्रेंडिंग वीडियो