पेरिस। फ्रांस में आयोजित जी-7 सम्मेलन की बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस समय चौंक पड़े जब अचानक ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने एंट्री मारी। इससे यहां के माहौल में तनाव देखा गया। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की पहल के चलते ऐसा हो पाया है। इस बार जी-7 की अगुवाई फ्रांस कर रहा है। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। ईरान की ओर से आए मंत्री के आने की जानकारी बाकी नेताओं को भी नहीं थी।
जी-7 में पीएम मोदी का जलवा, ट्रंप से कश्मीर मसले पर हो सकती है चर्चा इस बारे में जब मीडिया ने पूछा तो इस पर ट्रंप के पास कोई जवाब नहीं था। ट्रंप ने जवाब में कहा, “नो कमेंट्स”। जरीफ के बारे में बताते हुए ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने ट्विटर पर कहा कि जरीफ उस रिसोर्ट टाउन में अपने फ्रांसीसी समकक्ष जीन-यवेस ले ड्रियान के आमंत्रण पर गए हैं। मौसवी ने कहा, यात्रा का उद्देश्य “ईरान और फ्रांस के राष्ट्रपतियों के बीच हाल की पहलों के बारे में चर्चा जारी रखना है।” इस सम्मेलन में जरीफ और ट्रंप से कोई बातचीत होना संभव नहीं है।