scriptट्रंप को लगा झटका, जी-7 में बिना बताए पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री | Trump become surprise when iran foriegn minister comes in G7 summit | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ट्रंप को लगा झटका, जी-7 में बिना बताए पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री

अचानक ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ के आने से चौंक गए ट्रंप
ये सम्मेलन फ्रांस के तटीय शहर बिआरित्ज में आयोजित किया जा रहा है

Aug 26, 2019 / 02:30 pm

Mohit Saxena

Donald Trump
पेरिस। फ्रांस में आयोजित जी-7 सम्मेलन की बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस समय चौंक पड़े जब अचानक ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने एंट्री मारी। इससे यहां के माहौल में तनाव देखा गया। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की पहल के चलते ऐसा हो पाया है। इस बार जी-7 की अगुवाई फ्रांस कर रहा है। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। ईरान की ओर से आए मंत्री के आने की जानकारी बाकी नेताओं को भी नहीं थी।
जी-7 में पीएम मोदी का जलवा, ट्रंप से कश्मीर मसले पर हो सकती है चर्चा

trump-kim-jong-un-dmz.jpg
इस बारे में जब मीडिया ने पूछा तो इस पर ट्रंप के पास कोई जवाब नहीं था। ट्रंप ने जवाब में कहा, “नो कमेंट्स”। जरीफ के बारे में बताते हुए ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने ट्विटर पर कहा कि जरीफ उस रिसोर्ट टाउन में अपने फ्रांसीसी समकक्ष जीन-यवेस ले ड्रियान के आमंत्रण पर गए हैं। मौसवी ने कहा, यात्रा का उद्देश्य “ईरान और फ्रांस के राष्ट्रपतियों के बीच हाल की पहलों के बारे में चर्चा जारी रखना है।” इस सम्मेलन में जरीफ और ट्रंप से कोई बातचीत होना संभव नहीं है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / Miscellenous World / ट्रंप को लगा झटका, जी-7 में बिना बताए पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो