फ्रांस की डेटा वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान समय में कोविड-19 के 18,978 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है इसमें 2,918 की हालत बेहत गंभीर बताई जा रही है। ये वेंटिलेटर पर हैं। ऐसे में कोरोना से इनकी जान भी जा सकती है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नए कदमों को लेकर जल्द राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। ये जानकारी मेक्रों के कायार्लय ने दी है।
जर्मनी में कोरोना संक्रमितों संख्या चार लाख पार जर्मनी में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 11,409 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस मामलों को मिलाकर पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 449,275 तक पहुंच चुकी है। रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए संघीय सरकारी एजेंसी आरकेआई का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। देश में शनिवार को रिकॉर्ड 14,714 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दस हजार के पार पहुंच चुकी थी।