scriptCoronavirus: वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, संक्रमण के लक्षण दिखने से पहले चलेगा मरीज का पता | scientists develop test to know patient before symptoms of coronavirus | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus: वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, संक्रमण के लक्षण दिखने से पहले चलेगा मरीज का पता

कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित
इस जानलेवा बीमारी से अब तक 60 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई

Apr 05, 2020 / 05:34 pm

Mohit sharma

Coronavirus: वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, संक्रमण के लक्षण से पहले चलेगा मरीज का पता

Coronavirus: वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, संक्रमण के लक्षण से पहले चलेगा मरीज का पता

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है। इस जानलेवा बीमारी से दुनिया भर में अब तक 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 60 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus Infection ) के फैलने का एक कारण यह भी है कि इसका अभी तक इलाज न मिल पाया है। हालांकि भारत समेत तमाम देश कोरोना की वैक्सीन ( Corona vaccine ) बनाने के प्रयास में जुटे हैं।

लेकिन इस बीच वैज्ञानिकों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 से निपटने के लिए एक खास टेस्ट का अविष्कार किया है।

इस टेस्ट के तहर कोरोना वायरस के लक्षण ( Symptoms of coronavirus ) से पहले ही इसके मरीज का पता लगाया जा सकता है।

COVID-19: मरकज से आए लोगों के कारण 2 दिन बाद राजधानी दिल्ली में बढ़ेंगे कोरोना के रोगी

a1.png

ब्रिटिश न्यूज पेपर द टेलीग्राफ में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार यहां न्यू कासल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की टीम ने इस बेहद आसान फार्मूले को डेवेलेप किया है।

दरअसल, सामान्यत: कोरोना संक्रमण होने के बाद किसी भी व्यक्ति में उसके लक्षण दिखने में 2 से 14 दिन तक का समय लग जाता है।

लेकिन अब इस टेस्ट के माध्यम से लक्षण दिखने से पहले ही व्यक्ति में कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।

असल में यह टेस्ट बिल्कुल प्रेगनेंसी किट की तरह काम करता है, जो घर पर ही किया जा सकता है। इस टेस्ट के लिए ब्लड, सलाइवा और यूरिन का प्रयोग किया जाता है।

COVID-19: वैज्ञानिकों ने ढूंढ ली कोरोना की काट, ऐंटी-पैरासाइट दवा ने लैब में वायरस को किया खत्म

a1_2.png

रिपोर्ट के अनुसार हालांकि इस टेस्ट में अभी तक सौ प्रतिशत प्रमाणिकता नहीं आ सकी है, लेकिन इससे संक्रमित लोगों को अलर्ट जरूर किया जा सकता है।

टेस्ट से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि क्या कोरेाना संक्रमण की वजह से इंसान के इम्यून सिस्टम पर कोई फर्क पड़ रहा है या नहीं।

यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कॉलिन सेल्फ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से निपटने के लिए यह टेस्ट कारगर साबित होगा।

इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से कोरोना के मरीजों की संख्या भी काफी हद तक कंट्रोल की जा सकेगी।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronavirus-mamata-banerjee-thanked-shahrukh-khan-for-help-amid-covid-19-5966950/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना वायरस: किंग खान की मदद पर ममता बनर्जी ने जाहिर की खुशी, बोलीं- हेल्प के लिए थैंक्स

Hindi News / World / Miscellenous World / Coronavirus: वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, संक्रमण के लक्षण दिखने से पहले चलेगा मरीज का पता

ट्रेंडिंग वीडियो