हालांकि अब दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावना के बीच ईरान ने भारत से मदद मांगी है और कहा है कि वह अमरीका से युद्ध नहीं चाहता है, लिहाजा भारत इसमें दखल दे।
ईरान की तरफ से खतरों को भांपते हुए अमरीका ने समुद्री जहाजों को किया अलर्ट
बहरहाल, आगे क्या होगा, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण सवाल है, वह है दोनों देशों की ताकत। अमरीका और ईरान की सैन्य ताकत कितनी है। यदि युद्ध हुआ तो दोनों देश एक-दूसरे के सामने कितनी देर तक टिक पाएंगे और इसका अंजाम क्या होगा? आइए जानते हैं कि ईरान-अमरीका की सैन्य क्षमता के बारे में..
अमरीका की सैन्य ताकत
अमरीका के पास दुनिया की सबसे ताकतवर और विशालकाय सेना है। सैन्य क्षमताओं की रैंकिंग करने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायर पावर के मुताबिक, अमरीका सैन्य क्षमता के मामले में पूरी दुनिया में नंबर वन है और अमरीका का रक्षा बजट 716 बिलियन डॉलर है। कुल सैन्य कार्मिक 2,141,900 है। इसमें सक्रिय कार्मिक 1,281,900 और रिजर्व कार्मिक 860,000 है।
वायुसेना की ताकत: अमरीका के पास कुल एयरक्राफ्ट क्षमता 13,398 है। इसमें फाइटर्स 2362, अटैक 2831, ट्रांसपोर्ट्स 1153, ट्रेनर्स 2853, हेलीकॉप्टर 5760, अटैक हेलीकॉप्टर्स 971 है।
थल सेना की ताकत: अमरीका के पास कॉमबैट टैंक 6287, बख्तरबंद लड़ाकू वाहन 39223, सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी 992, टिल्ड आर्टिलरी 864 और रॉकेट प्रोजेक्टर 1056 है।
सुलेमानी की मौत से भड़के ईरान ने लिया बड़ा फैसला, अमरीकी सैनिकों को घोषित किया आतंकी
नेवी की ताकत: अमरीका के पास कुल नौसेना एसेट्स तकरीबन 415 है। विमान वाहक 24, फ्रिगेट्स 22, विध्वंसक 68, कोरवेटेस 15, पनडुब्बी, 68, गश्ती पोत 13 और माइन युद्ध 11 है।
ईरान की सैन्य ताकत
ईरान की रैकिंग दुनिया में सैन्य ताकत के तौर पर 14वीं है। अमरीका और ईरान के रक्षा बजट में भारी अंतर है। ईरान का बजट 6.3 बिलियन डॉलर है। ईरान की सेना में कुल सैन्य कार्मिक की संख्या 873,000 है। इसमें सक्रिय कार्मिक 523,000 और रिजर्व कार्मिक 350,000 हैं।
वायुसेना की ताकत: ईरान के पास कुल विमान क्षमता 509 है। इसमें फाइटर्स 142, अटैक 165, ट्रांसपोर्ट्स 89, ट्रेनर्स 104 , कुल हेलीकॉप्टर शक्ति 126 , हमला करने वाला हेलीकॉप्टर 12 है।
थल सेना की ताकत: ईरान के पास कुल लड़ाकू टैंक 1634, बख्तरबंद लड़ाकू वाहन 2345, सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी 570, टिल्ड आर्टिलरी 2128, रॉकेट प्रोजेक्टर 1900 है।
ईरान की धमकी से सतर्क हुआ अमरीका! हिल एयरबेस से 52 F-35A लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान
नेवी की ताकत: ईरान के पास कुल नौसेना शक्तियां करीब 398 है। विमान वाहक 0, फ्रिगेट्स 6, विध्वंसक 0, कोर्वेट 3, पनडुब्बी 34 , गश्ती पोत 88 और माइन युद्ध 3 है।
अमरीका-ईरान के पास मिसाइल ताकत
अमरीका और ईरान दोनों परमाणु हथियार से संपन्न देश है। दोनों ही देशों के पास मिसाइल है। अमरीका के पास 7 मिसाइल है, जबकि ईरान के पास इससे कहीं अधिक 12 मिसाइल है। बता दें कि मध्य एशिया में ईरान इकलौता मिसाइल संपन्न देश है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.