scriptPakistan: कोरोना संक्रमण के एक दिन में दो हजार नए मामले सामने आए, कई शहरों में स्थिति बदतर | Pakistan Coronavirus Update total Case Over 34000 | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Pakistan: कोरोना संक्रमण के एक दिन में दो हजार नए मामले सामने आए, कई शहरों में स्थिति बदतर

Highlights

देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 34 हजार के पार हो गई है।
मृतकों का आंकड़ा 737 तक पहुंच चुका है।

May 13, 2020 / 07:12 pm

Mohit Saxena

corona in pakistan

पाकिस्तान में लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं।

लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने विकराल रूप ले लिया है। यहां संक्रमण के कारण 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 34 हजार के पार हो गई है। वहीं 31 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मृतकों का आंकड़ा 737 तक पहुंच चुका है।
बीते सप्ताह पाक सरकार ने ऐलान किया है कि अर्थव्यवस्था और श्रमिकों पर पड़ रहे प्रभाव की वजह से धीरे—धीरे लॉकडाउन (Lockdown) को हटाना शुरू किया जाएगा। पाकिस्तान में अभी भी चिकित्सीय व्यवस्था बेहाल है। ऐसे में इस रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ती है तो पाकिस्तान में परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को 2,255 नए मामले सामने आए। मंत्रालय के अनुसार 31 और लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में कुल मृतकों की संख्या 737 तक पहुंच गई है। वहीं कुल 34,337 लोग संक्रमित हैं। पूरे देश के विभिन्न हिस्सों में पंजाब में 13,225 मामले, सिंध में 12,610, खैबर पख्तुनख्वा में 5,021, बलूचिस्तान में 2,158, इस्लामाबाद में 759, गिलगित बाल्तिस्तान में 475, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 88 मामले हैं।
यहां के अधिकारियों ने लोगों से दिशानिर्देश का पालन करने और बाहर निकलने से बचने की अपील की है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विदेश से 14 अप्रैल से 10 मई के बीच 43 विमानों से 7,756 पाकिस्तानी नागरिक लौटे हैं और उनमें से 682 संक्रमित पाए गए।

Hindi News / World / Miscellenous World / Pakistan: कोरोना संक्रमण के एक दिन में दो हजार नए मामले सामने आए, कई शहरों में स्थिति बदतर

ट्रेंडिंग वीडियो