scriptPAK ने 2000 रुपए के नोट में लगाई सेंध, नकली और असली करेंसी में फर्क करना हुआ मुश्किल | PAK breaks into 2000 rupee note, Difficult to differentiate between fake and real currency | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

PAK ने 2000 रुपए के नोट में लगाई सेंध, नकली और असली करेंसी में फर्क करना हुआ मुश्किल

पाकिस्तान के कराची में ‘मलीर-हाल्ट’ इलाके में स्थित ‘पाकिस्तानी सिक्योरिटी प्रेस’ में 2000 के नकली नोट छापे जा रहे हैं
2000 के नए जाली नोट में उसी स्याही का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे वास्तिवक नोट में किया जाता है

Aug 31, 2019 / 08:00 am

Anil Kumar

new-2000-currency.jpg

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए 2016 में एक ऐतिहासिक फैसला लिया था। लेकिन अब लगता है, यह फैसला सरकार के लिए ही एक चुनौती बन गई है।

दरअसल, 2016 में सरकार ने नोटबंदी का बड़ा फैसला लिया था और 1000 व 500 रुपए के नोट को बंद कर 2000 के नए नोट जारी किए थे। लेकिन अब देश की अर्थव्यस्था को बर्बाद करने के लिए पाकिस्तानी साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पाकिस्तान भारत में दो हजार रुपए के नकली नोटों की सप्लाई कर रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान ने 2000 रुपए के नकली नोट में असली नोट के उन सभी सुरक्षा इंतजामों की हू-ब-हू नकल कर ली है।

पाकिस्तान से आई नकली नोटों की खेप, जयपुर जंक्शन पर एसओजी ने बड़ी कार्रवाई कर किए बरामद

सुरक्षा एजेंसियों ने जाली नोट बरामद किया है उसने उनकी नींद उड़ा दी है। एजेंसियों का मानना है कि बिना सरकारी मदद के यह संभव नहीं है।

2000 के नकली नोटों को पाकिस्तानी सिक्योरिटी प्रेस में छापकर भारतीय बाजार में भेजा जा रहा है, जिसे पहचान पाना एक आम नागरिक के बस की बात नहीं है, क्योंकि खुद सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस भी यह देखकर चकरा गई है।

2000-rs-currency-note.jpg

पाकिस्तान सरकार कर रही है मदद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही 2000 रुपए के नकली नोट बरामद किए थे, जिसे देखकर पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।

जब्त किए गए जाली नोट में पहली बार ‘ऑप्टिकल वेरियबल इंक’ का इस्तेमाल किया गया है, जो कि ऑर्जिनल नोट में किया जाता है। ये सभी नोट कराची के ‘मलीर-हाल्ट’ इलाके में स्थित ‘पाकिस्तानी सिक्योरिटी प्रेस’ में छापे गए हैं।

इस विशेष स्याही की खासियत यह है कि यह नोट पर हरे रंग की दिखाई देती है। नोट की दिशा ऊपर-नीचे करने पर इस स्याही का रंग बदलकर खुद-ब-खुद नीला हो जाता है। लेकिन अब यही स्याही नकली नोट में भी इस्तेमाल किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह खास किस्म की स्याही एक विदेशी कंपनी बनाती है, जिसकी आपूर्ति सिर्फ चुनिंदा देशों की सरकार को ही की जाती है। इससे साफ हो जाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए पाकिस्तान की सरकार नकली नोट को बनाने में मदद कर रही है।

सावधान! बाजार में चल रही 2000 के नकली नोटों की खेप, ऐसे करें असली नोट की पहचान!

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और भारतीय खुफिया एजेंसियों की संयुक्त जांच में खुलासा हुआ है किए इस वक्त चलन में अत्याधुनिक भारतीय मुद्रा (नोटबंदी के बाद छापे गए दो हजार और पांच सौ के नए नोट) एक और प्रमुख सिक्योरिटी फीचर की भी पहली बार आईएसआई के गुर्गों ने हू-ब-हू नकल कर ली है।

2000 रुपए के नए भारतीय नोट के एकदम बायीं और दायीं ओर के किनारे में ‘ब्लीड-लाइनें’ खींची गई हैं। ये सात लाइनें असल में विशेष रुप से नेत्रहीनों को नोट की पहचान आसानी से कराने में सहायक होती हैं।

बीते छह महीने में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत में जब्त एफआईसीएन (फेक इंडियन करेंसी नोट) 2000 के भारतीय नोट में अधिकांश हाई सिक्योरिटी फीचर मौजूद मिले हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Miscellenous World / PAK ने 2000 रुपए के नोट में लगाई सेंध, नकली और असली करेंसी में फर्क करना हुआ मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो