अब नासा के वैज्ञानिकों ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दावा किया है कि ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली चुंबक से पृथ्वी की ओर रहस्यमय संकेत आ रहे हैं। नासा ने कहा कि यह रहस्यमय रेडियो संकेत हैं, जो कि पांच दूरस्थ आकाशगंगा से आ रहे हैं।
अमरीका ने NASA के मंगल 2020 हेलीकॉप्टर मिशन में योगदान के लिए पाकिस्तानी इंजीनियर को दी मान्यता
नासा के मुताबिक, जो रहस्यमय रेडियो संकेत मिले हैं उसे फास्ट रेडियो ब्रस्ट (FRB) कहा जाता है। अब तक शोध व अनुमान के आधार पर ये माना जाता है कि एक साल में सूरज जितनी ऊर्जा देता है, उतनी ऊर्जा इन फास्ट रेडियो ब्रस्ट से एक सेकंड के 1/1000वें हिस्से में पैदा हो जाती है।
वैज्ञानिकों ने रहस्यमय रेडियो संकेतों के सोर्स का लगाया पता
नासा के विशेषज्ञों का कहना है कि जिस चुंबक से ये संकेत आ रहे हैं वह फ्रीज के दरवाजे पर पाए जाने वाले चुंबक की तुलना में 10 ट्रिल्यन ज्यादा गुना शक्तिशाली थे। 5FRBs जिन गैलेक्सी से आ रही हैं, ऐस्ट्रोनॉमर्स ने उनका पता लगा लिया है।
2022 में चीन की सूरज पर मिशन भेजने की तैयारी, अमरीकी बादशाहत को चुनौती
हबल टेलिस्कोप ( Hubble Telescope ) के जरिए पांच दूरस्थ आकाशगंगा की खोज कर ली गई है। हबल में स्पष्ट तौर पर ये दिखा कि ये एक गैलेक्सी की स्पाइरल आर्म पर या पास में हैं। ज्यादातर विशाल गैलेक्सी अभी नई है और इनमें सितारे बन रहे हैं।