scriptअफ्रीका के दक्षिण-पश्चिम में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की कोई चेतावनी नहीं | Moderate earthquake in Africa | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अफ्रीका के दक्षिण-पश्चिम में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की कोई चेतावनी नहीं

अफ्रीका ( Africa ) के कुछ इलाकों में भूकंप
अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ( US Geographical Survey ) ने दी जानकारी

Dec 30, 2019 / 10:29 am

Shweta Singh

earthquake.jpg

Earthquake in Africa

न्यूयॉर्क। अफ्रीका ( Africa ) के कुछ इलाकों में भूकंप ( Earthquake ) के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं। देश के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में रविवार को स्थानीय समय अनुसार शाम 6.24 बजे ये भूकंप आया है। अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ( US Geographical Survey ) ने इस बारे में जानकारी दी। हालांकि, भूकंप के बाद सूनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि इस भूकंप का केंद्र 52.8544 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 11.3526 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 10 किलोमीटर गहराई में था।

ईरान में भूकंप के झटके से हिला परमाणु संयंत्र, कोई नुकसान नहीं

ईरान में भी आया था भूकंप

बता दें कि इससे पहले दक्षिणी ईरान के पास शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके परमाणु संयंत्र के पास हुए थे। इस भूकंप की तीव्रता 5.1 थी और भूकंप के केंद्र की गहराई 38 किलोमीटर (24 मील) थी।

Hindi News / world / Miscellenous World / अफ्रीका के दक्षिण-पश्चिम में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की कोई चेतावनी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो