scriptलिवरपूल: 42 साल से अखबार को रोज पत्र लिख रहा है 70 साल का यह व्यक्ति, कहा- इस कारण बची शादी | Liverpool 70 year old man writing letter to newspaper for last 42 year | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

लिवरपूल: 42 साल से अखबार को रोज पत्र लिख रहा है 70 साल का यह व्यक्ति, कहा- इस कारण बची शादी

Highlights:

बर्नी ने 1978 में लिखा था अपना पहला पत्र
अब भी हफ्ते में उनके 3-4 पत्र प्रकाशित करता है अखबार
इनके सभी पत्र होते हैं 250 शब्दों के आसपास

Mar 04, 2020 / 08:38 pm

Shweta Singh

Liverpool man writes letter

लंदन। ब्रिटेन (Britain) में लिवरपूल (Liverpool) के एक 70 वर्षीय कैरोल इस वक्त काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इनको लेकर काफी बातें हो रही है। दरअसल, ये व्यक्ति बीते 42 सालों से अखबार (Newspaper) को रोज पत्र (letter )लिखकर भेज रहे हैं। इनके सभी पत्र 250 शब्दों के आसपास रहते हैं, जिनमें वो क्षेत्र की शिकायतें लिखकर भेजते हैं।

बर्नी ने 1978 में लिखा था अपना पहला पत्र

कैरोल के पत्र पर कभी-कभार स्थानीय प्रशासन ध्यान देता है, लेकिन ज्यादातर बार उनकी शिकायत नजरअंदाज ही हुई हैं। हालांकि, तब भी उन्होंने पत्र लिखना नहीं छोड़ा है। बताया जा रहा है कि बर्नी ने 1978 में अपना पहला पत्र लिखा था। तब से ही कभी शिकायती, कभी सुझाव और कभी ऑफर जैसे विषयों पर वह पत्र लिखते रहते हैं। अखबार अब भी हफ्ते में उनके 3-4 पत्र प्रकाशित करता है। हाल ही में पार्क में फैली गंदगी और रेलिंग को लेकर उनके पत्र प्रकाशित हुए हैं।

berni.jpg

मेरे पत्रों से कोई खास परिवर्तन नहीं होता

पत्र लिखकर इस तरह का रिकॉर्ड बनाने वाले बर्नी का दावा है,’मैं ब्रिटेन का सबसे अधिक राय-सुमारी करने वाला व्यक्ति हूं। भले ही लोग उसकी कोई खास वैल्यू करे या नहीं, मैं फिर भी अपनी बात रखता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि मैं ये भी जानता हूं कि मेरे पत्रों से कोई खास परिवर्तन नहीं होता है, लेकिन इन्हें लिखने से मेरा अपना अनुभव बेहतर हुआ है। बर्नी का मानना है कि अगर वो पत्र लिखना बंद कर देते तो उन्हें अपना फ्रस्टेशन और गुस्सा दूर करने का रास्ता नहीं मिलता।

पत्र लिखने के कारण सफल हुई शादी

इसके अलावा बर्नी यह भी मानते हैं कि उनकी शादी अब तक सफल रहने का श्रेय भी उनके पत्र लिखने को जाता है। उन्होंने कहा कि पत्र लिखने की वजह से मैं अपनी पत्नी को अधिक तंग नहीं कर पाया। उनका कहना है कि उनके बच्चे नहीं है, ऐसे में टाइम बच जाता है। उन्होंने अपनी जिंदगी में शादी और पत्रों के अलावा कोई बहुत बड़ा काम नहीं किया है।

Hindi News / world / Miscellenous World / लिवरपूल: 42 साल से अखबार को रोज पत्र लिख रहा है 70 साल का यह व्यक्ति, कहा- इस कारण बची शादी

ट्रेंडिंग वीडियो