नई दिल्ली। आज से करीब सात साल पहले जापान में भयंकर सुनामी आने से हज़ारों लोगों की मौत हो गई थी लेकिन जापान अब इस स्थिति को दोहराना नहीं चाहता और इसीलिए जापान ने समुद्र किनारे एक ऊंचे दीवार का निर्माण कर डाला।
ये दीवार 12.5 मीटर यानि कि 41 फीट ऊंची है। इस दीवार को 82 हजार करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है। ऐसे में यदि अगली बार सुनामी आती है तो ये दीवार लोगों को उस तबाही से बचाने के काम आएगी। इस दीवार को कांक्रीट से बनाया गया है।
ये दीवार 395 किलोमीटर की दूरी में बनी हुई है। ये दीवार उस जगह को एक तरह से घेर कर रखा है। यहां बने एक मकान में रहने वाले 52 वर्षीय शख्स का कहना है कि यहां रहने पर ऐसा लगता है जैसे कि हम जेल में रह रहे हों। कई लोग इस दीवार की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि उनका ये कहना है कि जितने पैसे से इस दीवार को बनाया गया है उतने में तो हमें कहीं और बसा देते।
कुछ लोगों का तो ये तक कहना है कि कहीं इससे जापान का टूरिज़्म न प्रभावित हो जाएं क्योंकि पहले लोग समुद्र किनारे ड्राइव को पसंद करते थे लेकिन इस दीवार के बन जाने से अब ऐसा कर पाना संभव नहीं है।
इस बारे में टोक्यो के पास योकोसूका में पोर्ट एंड एयरपोर्ट रिसर्च इंस्टीस्यूट के रिसर्चर हिरोयासू कवाई का कहना है कि इस सीवॉल से सुनामी और बाढ़ जैसे खतरों से बचा सकेगा। यदि सुनामी की लहरें इस दीवार से ऊंची भी हुई तो तब भी बाढ़ का पानी भरने में वक्त लगेगा और उतने देर में लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सकेगा।
बता दें कि सालों पहले आए उस आपदा के बाद जापान के कई शहरों में कोस्ट के पास वालें इलाकों में फ्लैट्स के कंस्ट्रक्शन्स पर रोक लगा दिया गया और वहां पहले से रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया।