New zealand में 5.8 तीव्रता का भूकंप, झटकों के बावजूद इंटरव्यू देती रहीं Jacinda Ardern
जेसिंडा की पार्टी को 49 फीसदी वोट मिले –
अब तक 87 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है और जेसिंडा की पार्टी को 49 फीसदी वोट मिले हैं। साल 1930 के बाद से अब तक किसी भी पार्टी को मिलासबसे ज्यादा वोट शेयर है। वहीं विपक्षी नेशनल पार्टी के हिस्से में महज 27 फीसदी वोट मिले ।
New Zealand: महिला सहयोगी से Immigration Minister का अवैध संबंध, PM Jacinda Ardern ने किया बर्खास्त
3 अक्टूबर से शरू हुए मतदान-
न्यूजीलैंड में मतदान केंद्र सुबह 9 बजे खुले और शाम 7 बजे बंद होंगे। 3 अक्टूबर को शुरू मतदान में 10 लाख से अधिक लोग पहले ही मतदान कर चुके हैं। शनिवार की शाम 7 बजे मतदान खत्म होने के बाद आम चुनाव के प्रारंभिक परिणाम जारी किए जाएंगे। पहले न्यूजीलैंड में आम चुनाव 19 सितंबर को होने वाला था, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
6 सितंबर को भंग हो गई थी संसद-
इसस पहले न्यूजीलैंड में संसदीय चुनाव 23 सितंबर, 2017 को हुआ था। बीते 6 सितंबर को वहां की संसद को भंग कर दिया गया थी ताकि चुनाव कराए जा सकें ।