scriptइंसान से लेकर मकान तक हो चुके हैं पत्थर में तब्दील, प्रकृति के खूंखार रूप को देख विज्ञान हुआ हैरान | Italy city Pompeii converted into stone because of Volcano | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

इंसान से लेकर मकान तक हो चुके हैं पत्थर में तब्दील, प्रकृति के खूंखार रूप को देख विज्ञान हुआ हैरान

इस खूबसूरत और शानदार पर्यटन स्थल में रहने वाले लोगों की मौत ज्वालामुखी की राख और चट्टानों के नीचे दबने से हुई थी।

Mar 10, 2018 / 03:24 pm

Arijita Sen

Pompeii
नई दिल्ली। इंसान समय-समय पर प्रकृति पर जुल्म उठाता रहा है। अब प्रकृति पर छेडख़ानी करना कभी न कभी तो मनुष्य पर भारी पड़ ही सकता है। कभी बाढ़, कभी भूकंप,कभी सुनामी के रूप में कुदरत ने इंसान से बदला लिया है। प्रकृति के कहर के एक ऐसे ही किस्से के बारे में आज हम आपको बताएँगे,इस बार कुदरत ने एक पूरे शहर को पत्थर में तब्दील कर दिया।
हालांकि ये किस्सा भारत का नहीं बल्कि भारत के बाहर का है। हम यहां बात कर रहे हैं इटली के प्रसिद्ध रोमन शहर पम्पी के बारे में जिसे कि एक ज्वालामुखी ने निगल लिया।
Pompeii
इस खूबसूरत और शानदार पर्यटन स्थल में रहने वाले लोगों की मौत ज्वालामुखी की राख और चट्टानों के नीचे दबने से हुई थी। यहां एक ज्वालामुखी के विस्फोट से पूरा का पूरा शहर पल भर में एक कब्रिस्तान में बदल गया।
बताया जाता है कि जिस वक्त यहां ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ था उस वक्त इस शहर का तापमान 250 डिग्री सेल्सियस था और ये किसी इंसान को मारने के लिए काफी था। बता दें विस्फोट के दौरान करीब बीस हजार लोगों की मौत हो गई और इनकी मृत्यु 13 से 20 फीट नीचे दबने से हुई।
Pompeii
इस ज्वालामुखी ने इंसानों को फ्रीज़ कर यानि कि जमा कर लोगों को पत्थर के माफिक बना दिया जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि पूरा शहर मानों जैसे बूतो का बना हुआ हो। बाद में खुदाई के दौरान पत्थरों में तब्दील हुए इन शवों को बाहर निकाला गया।
Pompeii
ज्वालामुखी के लावे का ये दूसरा भयंकर रूप था जिसे कि लोगों ने देखा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इटली के इस शहर की ये परिणति 79 ई. में माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी के फटने से हुई थी। ये घटना इस बात की गवाही है कि ये खूबसूरत प्रकृति ज़रूरत पडऩे पर किस हद तक भयंकर हो सकती है।

Hindi News / World / Miscellenous World / इंसान से लेकर मकान तक हो चुके हैं पत्थर में तब्दील, प्रकृति के खूंखार रूप को देख विज्ञान हुआ हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो