नई दिल्ली। इंसान समय-समय पर प्रकृति पर जुल्म उठाता रहा है। अब प्रकृति पर छेडख़ानी करना कभी न कभी तो मनुष्य पर भारी पड़ ही सकता है। कभी बाढ़, कभी भूकंप,कभी सुनामी के रूप में कुदरत ने इंसान से बदला लिया है। प्रकृति के कहर के एक ऐसे ही किस्से के बारे में आज हम आपको बताएँगे,इस बार कुदरत ने एक पूरे शहर को पत्थर में तब्दील कर दिया।
हालांकि ये किस्सा भारत का नहीं बल्कि भारत के बाहर का है। हम यहां बात कर रहे हैं इटली के प्रसिद्ध रोमन शहर पम्पी के बारे में जिसे कि एक ज्वालामुखी ने निगल लिया।
इस खूबसूरत और शानदार पर्यटन स्थल में रहने वाले लोगों की मौत ज्वालामुखी की राख और चट्टानों के नीचे दबने से हुई थी। यहां एक ज्वालामुखी के विस्फोट से पूरा का पूरा शहर पल भर में एक कब्रिस्तान में बदल गया।
बताया जाता है कि जिस वक्त यहां ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ था उस वक्त इस शहर का तापमान 250 डिग्री सेल्सियस था और ये किसी इंसान को मारने के लिए काफी था। बता दें विस्फोट के दौरान करीब बीस हजार लोगों की मौत हो गई और इनकी मृत्यु 13 से 20 फीट नीचे दबने से हुई।
इस ज्वालामुखी ने इंसानों को फ्रीज़ कर यानि कि जमा कर लोगों को पत्थर के माफिक बना दिया जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि पूरा शहर मानों जैसे बूतो का बना हुआ हो। बाद में खुदाई के दौरान पत्थरों में तब्दील हुए इन शवों को बाहर निकाला गया।
ज्वालामुखी के लावे का ये दूसरा भयंकर रूप था जिसे कि लोगों ने देखा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इटली के इस शहर की ये परिणति 79 ई. में माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी के फटने से हुई थी। ये घटना इस बात की गवाही है कि ये खूबसूरत प्रकृति ज़रूरत पडऩे पर किस हद तक भयंकर हो सकती है।