ईरान ने ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया, तेल टैंकर के जब्त होने पर जताई आपत्ति
तेहरान। ब्रिटेन द्वारा एक ईरानी टैंकर को अवैध रूप से जब्त किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस मामले को लेकर ईरान ने तेहरान में ब्रिटिश राजदूत को तलब किया है। ब्रिटेन की रॉयल नौसेना द्वारा यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिबंधों को तोड़कर सीरिया की तरफ बढ़ रहे ईरानी तेल टैंकर को जिब्राल्टर में जब्त किया गया। इसके लिए अमरीकी अधिकारियों ने मदद की।
इमरान खान के बयान पर पाक में हड़कंप, बेनामी संपत्ति के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी के आदेश ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई को समुद्री लूट करार दिया है। वहीं स्पेन के कार्यवाहक विदेश मंत्री के अनुसार यह टैंकर (ग्रेस-1) अमरीकी आग्रह पर जब्त किया गया है। हालांकि इंग्लैंड ने इन आरोपों को कोरी बकवास बताया है। गौरतलब है कि जिब्राल्टर सरकार की सूचना पर ब्रिटेन के 42 कमांडो मदद के लिए वहां पहुंचे थे।
लीबिया से इटली जा रहे प्रवासियों की नाव पलटी, 80 से अधिक की मौत ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी के अनुसार ब्रिटेन के राजदूत रॉबर्ट मैकेयर को इस मामले में तलब कर लिया गया है। मौसावी ने कहा कि यह कार्रवाई बताती है कि ब्रिटेन भी अमरीका की तर्ज पर ही काम कर रहा है। उधर, अमरीकी एनएसए जॉन बोल्टन ने ईरान जहाज के जब्त होने जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस कार्रवाई को सही दिशा में लिया कदम बताया है।