scriptभारत को पाकिस्तान का स्पष्ट संदेश, आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते | India said that terrorism and dialogue cannot be done together | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

भारत को पाकिस्तान का स्पष्ट संदेश, आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की तरफ स्थाई प्रतिनिधी इनम गंभीर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयानों पर किया पलटवार

Sep 30, 2018 / 10:48 am

Mohit Saxena

United nation

यूएन में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, आतंक और बातचीत एकसाथ नहीं हो सकती: भारत

संयुक्त राष्ट्र। 73वें संयुक्त राष्ट्र आम सभा में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की तरफ स्थाई प्रतिनिधी इनम गंभीर ने तल्ख अंदाज में पाकिस्तान की कायरना हरकतों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत पर आधारहीन आरोप लगा रहा है कि नई दिल्ली से पाकिस्तान की राजधानी में आतंकवाद फैलाया जा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के पेशावर में स्कूल पर हुए आतंकी हमले की याद दिलाते हुए कहा कि चार साल पहले जब यह हमला हुआ था भारत की संसद के दोनों में सदनों में शोक सभा आयोजन किया गया था। यहां के राजनीतज्ञों के अलावा भारत की आम जनता ने भी इस पर गहरी संवेदनाएं प्रकट की थीं।
गौरतलब है कि शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत पर आरोप लगाया था कि भारतीय सेनाएं कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन करा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दे रहा है। यहां तक की पेशावर में स्कूल पर हुए हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। कश्मीर को दोनों देशों के बीच विवाद का मुद्दा बताते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि यह अनसुलझा विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी शांति के लिए सबसे बड़ा बाधक है।
आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की तरफ स्थाई प्रतिनिधी इनम गंभीर ने कश्मीर में भारत द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हापिफज सईद ने खुलेआम आम चुनाव में हिस्सा लिया। जबकि पूरी दुनिया में प्रतिबंधित आतंकी संगठन का वह सरगाना है। वह भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है और कश्मीर में दहशतगर्दी फैला रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान उसे संरक्षण दे रहा है। उन्होंने पाक विदेश मंत्री कुरैशी के बयानों पर कहा कि वह कहते है कि भारत बातचीत नहीं करना चाहता है। मगर बातचीत के लिए एक सही माहौल की आवश्यकता है। आतंकवाद और बातचीत एकसाथ नहीं हो सकती है।
संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत को दी थी धमकी

पाक विदेश मंत्री ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह के दुस्साहस का प्रयास किया तो भारत को “गंभीर प्रतिक्रिया” का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा पाक मंत्री ने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में प्रत्यक्ष भारतीय भागीदारी का आरोप लगाया और कहा कि भारत पाकिस्तान में आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है। अवैध तरीके से गिरफ्तार किये गए कुलभूषण जाधव को भारतीय जासूस बताते हुए पाकिस्तान ने कहा कि उन्हें आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने के लिए भेजा गया था।
सुषमा स्वराज के भाषण से बौखलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान की बौखलाहट की वजह भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट्र के कई मंचों पर दिया गया भाषण है।पाकिस्तान को धोखेबाज बताते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत हमेशा बातचीत से मुद्दों को सुलझाने का पैरोकार रहा है लेकिन पाकिस्तान हमेशा धोखा देता है। उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि बातचीत से जटिल से जटिल मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं, पाक के साथ वार्ताओं के दौर चले हैं, लेकिन हर बार पाकिस्तान की हरकतों के चलते बातचीत रुक जाती है।” पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी घटना को अंजाम देने में ही नहीं, बल्कि इसको छिपाने में भी माहिर है।

Hindi News / World / Miscellenous World / भारत को पाकिस्तान का स्पष्ट संदेश, आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते

ट्रेंडिंग वीडियो