ओपिनियन पोल: एनडीए-यूपीए बहुमत से दूर, अन्य की भूमिका हो सकती है अहम
2009 से लगातार रूसी हथियारों के निर्यात में आई गिरावट
बता दें कि सिपरी की ओर से जारी ‘इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर 2018’ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि रूस से भारत को हथियार निर्यात करने में 2009 से गिरावट शुरू हुई है। पहले मनमोहन सरकार यानी 2009-13 और फिर उसके बाद मोदी सरकार 2014-18 में यह गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सबसे अधिक गिरावट 2014-18 में देखा गया है और इसकी असल वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी हथियारों पर देश की निर्भरता को कम करने की कोशिश को बताया गया है। आगे रिपोर्ट में बताया गया है कि 2014-18 के बीच भारत को जो हथियार निर्यात किए गए उसमें से रूस का हिस्सा 58 फीसदी था, जबकि 2009-13 में 76 फीसदी थी।
एयर स्ट्राइक के बाद घबराए पाकिस्तान ने फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किए लड़ाकू विमान
पीएम मोदी की नीतियों के कराण हथियारों के आयात में आई कमी
रिपोर्ट में इस बात पर ज्यादा बल दिया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी हथियारों पर देश की निर्भरता को कम करने की कोशिशों के कारण हथियारों के निर्यात पर असर पड़ा है। हालांकि रिपोर्ट में इसका एक ओर पहलू बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के आयात में इस गिरावट का एक कारण आंशिक रूप से विदेशी निर्यातकों से लाइसेंस प्राप्त हथियारों की डिलीवरी में देरी भी रही है। इसका एक उदाहरण भी दिया गया है। 2001 में भारत ने रूस से लड़ाकू विमान और 2008 में फ्रांस से पनडुब्बी खरीदने का करार किया था, लेकिन क्रमशः लगभग दो दशक और एक दशक बीत जाने के बाद भी भारत को अब तक ये विमान और पनडुब्बी नहीं मिल सके हैं। बता दें कि रिपोर्ट में आगे इस बात पर जोर दिया गया है कि भले ही भारत ने हथियारों का आयात कम कर दिया हो लेकिन 2014-18 के दौरान हथियारों को आयात करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश रहा है। भारत ने अपने जीडीपी का 9.5 फीसदी बीते चार वर्षों में हथियारों के आयात पर खर्च किए हैं। भारत ने इस्राइल, अमरीका और फ्रांस से अधिक हथियारों के आयात किए हैं। रिपोेर्ट में कहा गया है कि हथियार खरीदने के मामले में सऊदी अरब सबसे ऊपर है। उसके बाद भारत, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया और अल्जीरिया का नंबर आता है। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हथियारों के आयात में कमी देखी गई है। अमरीका पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश है। लेकिन कुछ समय से पाकिस्तान में हथियारों का आयात 39 फीसदी तक गिर गया है और अमरीकी हथियारों का निर्यात पाक में 81 फीसदी तक कम हो गया है।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.