scriptकोरोना वायरस: फ्रांस के विशेषज्ञों का दावा, इस दवा के सेवन करने से होगा खतरा | French health minister issues warning over anti-inflammatories | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

कोरोना वायरस: फ्रांस के विशेषज्ञों का दावा, इस दवा के सेवन करने से होगा खतरा

Highlights

आईब्रूफेन जैसी एंटीबॉयटिक दवा को खाना हानिकारक
मरीज की बीमारी और जटिल हो सकती है।
फीवर होने पर मरीजों को पैरासिटामाल ही दें।

Mar 17, 2020 / 09:59 am

Mohit Saxena

france doctor

फ्रांस के विशेषज्ञों का दावा, एंटीबायटिक का सेवन न करें।

पेरिस।कोरोना वायरस से बचाव को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। फ्रांस के विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण के दौरान दवाओं का सेवन सूझबूझ से किया जाए, नहीं तो कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ जाता है। इस मामले में डॉक्टरों ने एक दवाई को खासतौर पर न लेने की सलाह दी है।

इजराइल में राजनीतिक गतिरोध होगा खत्म, गेंट्ज को सरकार गठन का न्योता मिला

यह दवा इस बीमारी और हवा दे सकती है। फ्रांस के स्वाथ्य मंत्री डॉक्टर ओलिवर वेरन का कहना है कि आईब्रूफेन जैसी एंटीबॉयटिक दवा को खाना हानिकारक हो सकता है। इससे इफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। फीवर होने पर मरीजों को पैरासिटामाल दवा के अलावा कुछ नहीं देना चाहिए।

जनवरी के बाद से,सभी फ्रांसीसी निवासी सबसे अधिक फार्मासिस्ट से सलाह लेते हैं यदि वे लोकप्रिय दर्द निवारक दवाएं जैसे कि इबुप्रोफेन, पेरासिटामोल और एस्पिरिन खरीदना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। इस तरह की दवा से मरीज की बीमारी और जटिल हो सकती है।

फ्रांस में भी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन वाली स्थिति है। यहां पर लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को हिदायत दी है कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। यहां कई पर्यटक स्थल बंद कर दिए गए हैं। लोगों की सड़कों पर आवाजाही काफी कम हो गई है।

Hindi News / world / Miscellenous World / कोरोना वायरस: फ्रांस के विशेषज्ञों का दावा, इस दवा के सेवन करने से होगा खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो