Vaccine आने से पहले ब्रिटेन के अलावा इन 5 देशों में भी मिला Corona का नया स्ट्रेन, जानिए इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें फ्रांस का नागरिक ब्रिटिश स्ट्रेन से पीड़ित कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीती रात जारी बयान में कहा है कि पहला फ्रांसीसी मामला ब्रिटेन में रहने वाले एक नागरिक में पाया गया है। 19 दिसंबर को फ्रांसीसी नागरिकर लंदन से आया था। तब वह अपने घर पर स्वैच्छिक आइसोलेशन में है। वह बिना लक्षण वाले स्ट्रेन से पीड़ित पाया गया है। लंदन से लौटने के बाद 21 दिसंबर को उसकी जांच की गई थी। जांच में उसे नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाया गया।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फ्रांस के हेल्थ ऑफिसर लंदन से लौटे रोगी की देखभाल करने वाले स्वास्थ्य पेशेवरों के भी कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग कर रहे हैं। नए स्ट्रेन के प्रसार को रोका जा सके।