अमरीका ने भारत को GSP का दर्जा वापस देने पर किया विचार, मिल सकती है बड़ी राहत
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ने बुधवार को कहा था कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को एक साथ अलग नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के अनुसार, यांग ने कहा कि चीन कृषि खरीद के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिका को इस सौदे के समर्थन के लिए यह जरूरी है।
इसी दौरान ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का बयान भी सामने आया कि ट्रंप ने चीनी अधिकारियों से कहा कि वे यूएस फार्म उत्पादों को ज्यादा मात्रा में खरीदें और चुनाव जीतने में मदद करें। इसके अगले दिन ही ट्रंप यह बयान सामने आया है। उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि चीन से पूरी तरह संबंध करने के विकल्प मौजूद हैं।