तुर्की पर लगाए सारे प्रतिबंध हटाने का आदेश
बुधवार को ट्रंप ने कहा, ‘ऐसे में मैंने वित्त मंत्री से कहा है कि वो तुर्की पर लगाए सारे प्रतिबंध हटा लें। ये वो प्रतिबंध है जिसकी हमने कुर्दों पर तुर्की के द्वारा किए हमलों के चलते 14 अक्टूबर को घोषणा की थी।’ अपने बयान में ट्रंप ने आगे कहा, ‘सारे प्रतिबंध तब तक खत्म रहेंगे, जब तक तुर्की फिर कुछ ऐसा नहीं करता, जिससे हमें ऐतराज है।’
नए विवाद में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, महिला अंतरिक्ष यात्री से बातचीत के वक्त गलत इशारे का लगा आरोप
अमरीका पर कुर्दों को धोखा देने का आरोप
वाइट हाउस में ट्रंप ने यह भी कहा कि वर्षों से तुर्की, सीरिया और हर जगह मौजूद कुर्दों से लड़ते आ रहे हैं। अब किसी और को उस खून से सनी रेत पर लड़ने दिया जाए। आपको बता दें कि अमरीका ने इस महीने की शुरुआत में उत्तरी सीरिया से अपनी सेना वापस बुलाने का ऐलान किया था। इसके दो दिन बाद ही तुर्की ने इस इलाके में हमला कर दिया। ट्रंप के इस फैसले की उनकी पार्टी के नेताओं ने भी आलोचना की थी। कई नेताओं का मानना था कि ट्रंप ने, कभी अपने खास सहयोगी रहे कुर्दों को, धोखा दिया है।