scriptSouth China Sea में परमाणु हथियारों से लैस अमरीकी विमानों की तैनाती से China की बढ़ी बौखलाहट | Deployment of nuclear-armed American aircraft in South China Sea increases China's disarray | Patrika News

South China Sea में परमाणु हथियारों से लैस अमरीकी विमानों की तैनाती से China की बढ़ी बौखलाहट

HIGHLIGHTS

साउथ चाइना सी ( South China Sea ) में अमरीका और चीन की नौसेना ( Chinese Nevy ) के एक साथ युद्धाभ्‍यास करने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
चीन की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए अमरीका के 11 फाइटर जेट ( American Fighter Jets ) ने एक साथ साउथ चाइना सी के विवादित क्षेत्र में उड़ान भरी।
अमरीका ( America ) के इस आक्रामक तेवर को देखते हुए बौखलाए चीन ने इसे शक्ति का खुला प्रदर्शन करार दिया।

Jul 06, 2020 / 10:50 pm

Anil Kumar

south china sea

Deployment of nuclear-armed American aircraft in South China Sea increases China’s disarray

नई दिल्ली। भारत और चीन ( India China Tension ) के साथ बढ़ते तनाव के बीच अब साउथ चाइना सी ( South China Sea ) में भी चीन के लिए मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। दरअसल, दक्षिण चीन सागर में अमरीका ( America In South China Sea ) ने अपने युद्धपोत के साथ कई लड़ाकू विमान ( Fighter Jets ) तैनात कर दिए हैं और लगातार युद्धाभ्यास भी जारी है। ऐसे में चीन ने अमरीका को धमकी भी दी है।

इस बीच चीन की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए अमरीका के 11 फाइटर जेट ने एक साथ साउथ चाइना सी के विवादित क्षेत्र में उड़ान भरी। इससे चीन की परेशानी बढ़ गई है। अमरीका के इस आक्रामक तेवर को देखते हुए बौखलाए चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ( Global Times ) ने इसे शक्ति का खुला प्रदर्शन करार दिया।

LAC पर China को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, Indian Army ने 30 हजार सैनिक किए तैनात

बता दें कि रविवार को अमरीका के B-52H बमवर्षक विमान के साथ 10 अन्‍य फाइटर जेट और निगरानी विमानों ने एक साथ दक्षिण चीन सागर में उड़ान भरी। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम ये सभी विमान अमरीकी एयरक्राफ्ट कैरियर निमित्‍ज ( American Aircraft Carrier Nimits ) से उड़ान भरे थे। इस युद्धाभ्यास में USA निमित्‍ज के साथ यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन एयरक्राफ्ट कैरियर भी हिस्सा ले रहा है।

चीन ने शक्ति का खुला प्रदर्शन करार दिया

अमरीकी लड़ाकू विमानों ( American Fighters Jet ) के एक साथ उड़ान भरने से बौखलाए चीन ने कहा है कि अमरीका अपने शक्ति का खुला प्रदर्शन कर रहा है। चीन के मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि चीन के युद्धाभ्‍यास के बीच अमरीकी B-52H बमवर्षक विमान और युद्धाभ्‍यास एक संयोग नहीं बल्कि शक्ति का खुला प्रदर्शन है।

अखबार ने आगे यह भी कहा कि अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ( US Ministry of Defense Pentagon ) का परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम B-52H बमवर्षक विमान का गुआम में तैनात करना और युद्धाभ्‍यास करना चीन को अपनी ताकत दिखाना है।

India China Tension: चीन हुआ चित, Galwan Valley में 2 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक

इधर अमरीका ने ग्लोबल टाइम्स के एक धमकी भरे ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मजाक उड़ाया है। अमरीकी नेवी ( American Nevy ) ने कहा कि वे उस इलाके में तैनात हैं। रविवार को ग्लोबल टाइम्स ने चीनी मिसाइलों ( Chinese missiles ) की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए अमरीका को धमकी दी थी।

Hindi News / South China Sea में परमाणु हथियारों से लैस अमरीकी विमानों की तैनाती से China की बढ़ी बौखलाहट

ट्रेंडिंग वीडियो