scriptAmerica में चक्रवाती तूफान Laura मचा सकता है तबाही, सोमवार तक खाड़ी तट से टकराने की संभावना | Cyclone Laura may wreak havoc in America, likely to hit Gulf Coast by Monday | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

America में चक्रवाती तूफान Laura मचा सकता है तबाही, सोमवार तक खाड़ी तट से टकराने की संभावना

HIGHLIGHTS

अमरीका में एक और चक्रवाती तूफान लॉरा ( Cyclone Storm Laura in America ) आने वाला है। यह तूफान भारी तबाही मचा सकता है।
लॉरा तूफान के फ्लोरिडा ( Florida Coast ) और खाड़ी तट ( Gulf Coast ) पर सोमवार या मंगलवार तक पहुंचने की संभावना है।

Aug 24, 2020 / 11:58 am

Anil Kumar

cyclone laura

Cyclone Laura may wreak havoc in America, likely to hit Gulf Coast by Monday

वाशिंगटन। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से सबसे अधिक प्रभावित अमरीका पर अब एक और संकट आने वाला है। अमरीका में एक और चक्रवाती तूफान लॉरा ( Cyclone Storm Laura in America ) आने वाला है। यह तूफान भारी तबाही मचा सकता है। लॉरा तूफान के फ्लोरिडा ( Florida Coast ) और खाड़ी तट ( Gulf Coast ) पर सोमवार या मंगलवार तक पहुंचने की संभावना है।

अमरीकी मौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान अभी पूर्वी कैरेबिया ( Eastern Caribbea ) में है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। लॉरा के अलावा मेक्सिको के यूकेटन प्रायद्वीप ( Yucatan Peninsula of Mexico ) से एक और तूफान के अमरीका से टकराने की संभावना है। यह तूफान विकराल रूप धारण कर सोमवार या मंगलवार को फ्लोरिडा और उसके बाद खाड़ी तट से टकरा सकता है।

अमेरिका में अब कहर ढा रहा Cyclone Cristobal, भारी बारिश के चलते कई इलाके डूबे

अमरीकी राष्ट्रीय तूफान केन्द्र ने बताया है कि चक्रवाती तूफान लॉरा शुक्रवार सुबह उत्तरी लीवार्ड प्रायद्वीप ( Northern Leeward Peninsula ) के पूर्वी-दक्षिणी पूर्वी में 370 किलोमीटर दूर था। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं। तूफान केंद्र ने कहा कि लॉराह 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vpytr

इस साल दुनियाभर में 16 से अधिक समुद्री तूफान आने की संभावना

इस साल पूरी दुनिया कोरोना महामारी ( Corona Epeidemic ) के संकट से जूझ रही है। वहीं दूसरी और कई प्राकृतिक आपदाओं समेत मौसम की मार भी झेलनी पड़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि पूरी दुनिया में इस साल 16 से अधिक समुद्री तूफान आने की संभावना है।

अमरीका की कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी ( Colorado State University of USA ) के मौसम वैज्ञानियों ने अनुमान जताया है कि दुनियाभर में इस साल 16 से अधिक समुद्री तूफान आने की संभावन है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, 16 में से 8 हरिकेन ( Hurricane ) भी शामिल है। आठ में से चार बेहद ही खतरनाक और शक्तिशाली होंगे। ऐसे में कई देशों में भारी तबाही की आशंका है।

Coronavirus संकट के बीच अमेरिका में तबाही मचा रहा Cyclone Cristobal, कई शहरों में बाढ़

मौसम विज्ञानी फिल क्लॉटजबेक ने कहा, हमारा अनुमान है कि 2020 में अटलांटिक बेसिन हरिकेन ( Atlantic Basin Hurricane ) मौसम की गतिविधि सामान्य से ऊपर होगी। जिस हरिकेन की श्रेणी 3 से 5 होगी, वह बहुत ही खतरनाक होंगे। इस तूफान के साथ 111 मील प्रति घंटे या उससे भी अधिक की गति से हवाएं चलेंगी। ऐसे में भारी तबाही और जानमाल के नुकसान की संभावना है।

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस तरह के हरिकेन ने 30 नवंबर से पहले आ सकती है। अमरीका, भारत, बांग्लादेश समेत कई देशों में हाल के बीते कुछ दिनों में चक्रवाती समुद्री तूफान आए हैं, जिससे भारी जानमाल का नुकसान हुआ है।

Hindi News / World / Miscellenous World / America में चक्रवाती तूफान Laura मचा सकता है तबाही, सोमवार तक खाड़ी तट से टकराने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो