जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक अमरीका में कोरोना वायरस की वजह से बीते 24 घंटे में 740 मौतों के साथ अब तक कुल मृतकों की संख्या 1,16,854 पहुंच चुकी है। मरने वालों की यह तादाद प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए लोगों से ज्यादा है। बीते 24 घंटे में अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,351 नए केस सामने आए हैं और अब तक कुल केस 21 लाख 34 हजार 973 पहुंच चुके हैं।
जल्द होने वाली है Unlock 2.0 की घोषणा! आज मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में पीएम मोदी ने दी योजना अमरीका कोरोना वायरस से प्रभावित दुनिया का सबसे बड़ा देश बन चुका है। इससे पहले अप्रैल के अंत में अमरीका में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद वियतनाम युद्ध में मारे गए अमरीकी सैनिकों की संख्या को पार कर चुकी थी।
दरअसल अमरीका ने अर्थव्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए कई उद्योगों-व्यवसायों को फिर से खोल दिया है। इससे वहां पर रोजाना तकरीबन 20,000 नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं। तमाम राज्यों में नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आगामी नवंबर में चुनाव के चलते ट्रंप प्रशासन ने अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि अगर कोरोना वायरस की दूसरी लहर भी आएगी, तब भी कोई लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।
बीजिंग के बिगड़े हालात वहीं, चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस के 31 नए केस सामने आने के बाद कुल संख्या अब 137 पहुंच गई है। इससे बीजिंग में अघोषित कर्फ्यू या फिर कहा जाए लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां के तमाम जिलों में स्कूल-कॉलेज-शॉपिंग मॉल्स को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा लोगों की आवाजाही रोकने के लिए जगह-जगह पर सुरक्षा चौकियां भी स्थापित कर दी गई हैं। चीनी सरकार को आशंका है कि बीजिंग में अब कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है।
लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए बीजिंग में घरेलू उड़ानें एवं ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। वहीं 90,000 लोगों की जांच की जा रही है। आधिकारिक मीडिया के मुताबिक बीजिंग में दो हवाई अड्डों में 1,255 घरेलू उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। यहां फिलहाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति नहीं है।
चीन से विवाद के बाद राजनाथ सिंह ने बुलाए सभी सेना प्रमुख और दे दिया बड़ा आदेश, चीन में खलबली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों से कोरोना टेस्टिंग कराने के लिए कहा जा रहा है। तमाम स्थानों पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। लोगों के एकजुट होने और किसी भी तरह के खेलने पर प्रतिबंध है। जबकि बीते रविवार को तीन बाजारों में कंपलीट लॉकडाउन लागू कर दिया गया था।
वहीं, चीन में मंगलवार तक कोरोना वायरस के कुल 83,265 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 252 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि सात की हालत गंभीर बनी हुई है। चीन में कोरोना वायरस महामारी अब तक 4,634 लोगों की जान ले चुकी है।
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने खोजी दवा ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस मरीजों के लिए एक दवा ( Coronavirus Medicine ) की खोज का दावा किया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक डेक्सामेथासोन ( Dexamethasone ) नाम की एक सस्ती और व्यापक रूप से उपलब्ध दवा गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों की जिंदगी बचा सकती है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक इस बात का पहला प्रमाण मिला है कि एक दवा कोरोना मरीजों की जान बचाने में काम कर सकती है। इस दवा को इंजेक्शन या टैबलेट के रूप में लिया जा सकता है।
शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखने के बाद पीएम मोदी ने चीन को 3 मिनट तक जमकर दिया जवाब दवा में मौजूद डेक्सामेथासोन नामक स्टेरॉयड से कोरोना के गंभीर मरीजों की मृत्यु दर में एक तिहाई कमी पाई गई। जबकि दवा लेने के बाद सांस संबंधी मशीनों के साथ इलाज कराने वाले मरीजों की मृत्यु दर 35 फीसदी कम हो गई। ऑक्सीजन पर मौजूद कोरोना मरीजों की मृत्यु दर में भी 20 प्रतिशत की कमी देखी गई।
दिल्ली में झटपट होगी कोरोना जांच दिल्ली सरकार गुरुवार से एंटीजन किट ( Antigen test ) से कोरोना वायरस जांच की शुरुआत करने जा रही है। दिल्ली के पास 50 हजार किट आ चुकी हैं। इस किट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका नतीजा केवल 15 मिनट में ही आ जाता है।
इस सदी में भारत में औसत तापमान 4.4 डिग्री तक बढ़ने की आशंका, केंद्र सरकार की रिपोर्ट में दावा सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कुल 242 से अधिक कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें गुरुवार से एंटीजन किट से जांच शुरू की जाएगी। रोजाना स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सभी कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग करेगी और लक्षण मिलने पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। लक्षण वाले व्यक्ति के एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर आरटी पीसीआर से कोरोना जांच की जाएगी।