scriptCoronavirus: दूसरी बार संक्रमण का शिकार हुई महिला की मौत, दुनिया में यह पहला केस | Coronavirus: Duch Woman Died After Infected Second Times, This Is First Case In World | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus: दूसरी बार संक्रमण का शिकार हुई महिला की मौत, दुनिया में यह पहला केस

HIGHLIGHTS

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से दोबार संक्रमित होने वाली एक डच महिला की मौत ( Duch Woman Died ) हो गई।
मृतक महिला का कैंसर से पीड़ित थी और उनका इलाज चल रहा था।

Oct 14, 2020 / 12:54 pm

Anil Kumar

Coronavirus

Coronavirus: Duch Woman Died After Infected Second Times, This Is First Case In World

ब्रसेल्स। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और इससे कैसे बचा जाए इसके समाधान ढूंढे जा रहे हैं। अभी तक के शोध से पता चला है कि जो भी व्यक्ति कोरोना वायरस ( Coronavirus Infection ) से एक बार संक्रमित हो जाता है, तो उसके शरीर में एंडीबॉडी ( Antibody ) पैदा हो जाता है। इससे दोबारा संक्रमण का खतरा नहीं रहता है।

हालांकि अब कई जगहों पर ऐसे केस सामने आए हैं, जिसमें ये पाया गया है कि एक बार संक्रमण का शिकार होने के बाद भी वे दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इन्हीं में से एक डच महिला कोरोना वायरस ( Duch Woman Coronavirus Reinfection ) से दोबार संक्रमित हुई और अब उनकी मौत हो गई है। पूरी दुनिया में कोराना से दोबारा संक्रमित होने के बाद मौत का यह पहला केस है। 89 साल की डच मूल की महिला की मौत को इस तरह की पहली घटना मानी जा रही है।

Coronavirus: प्रति दस लाख लोगों पर दुनिया में सबसे कम मौतों वाले देशों में से एक है भारत, रिकवरी के मामले में अव्वल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला का कैंसर से पीड़ित थी और उनका इलाज चल रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, दो महीने के अंतर पर उन्हें वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन से इन्फेक्शन हुआ। हालांकि, दोनों इन्फेक्शन के बीच महिला को कभी कोरोना वायरस के लिए निगेटिव पाया ही नहीं गया था। इससे पहले महिला पहली बार पॉजिटिव टेस्ट होने के बाद लक्षण खत्म होने पर वह घर चली गई थीं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7wtad6

कैंसर से पीड़ित थी महिला

मृत डच महिला कैंसर से पीड़ित थी और ब्लड कैंसर के लिए इलाज चल रहा था। 59 दिन बाद कैंसर के लिए कीमोथेरपी शुरू होने के दो दिन बाद ही महिला में कोरोना के लक्षण सामने आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि कैंसर के इलाज के दौरान उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया था। जिसके बाद वह फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के तीन हफ्ते के बाद महिला की मौत हो गई।

कोरोना ने रिया और हिमांशु का तलाक होने से बचाया, बीमारी में सेवा करके जीता दिल, जज ने दोनों को आशीर्वाद देकर भेजा घर

महिला की जांच करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि दोनों सैंपल में वायरस का अलग-अलग स्ट्रेन देखा गया। लिहाजा ये समझा गया कि वह दोबारा कोरोना से संक्रमित हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि कैंसर पीड़ित व्यक्तियों के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक है। क्योंकि इसमें वाइट ब्लड सेल्स (White Blood Cells) में असामान्यता आ जाती है। WBC इम्यून सिस्टम से सही से काम करने के लिए अहम होते हैं। वे कोरोना जैसे इन्फेक्शन से बचाते हैं।

Hindi News / world / Miscellenous World / Coronavirus: दूसरी बार संक्रमण का शिकार हुई महिला की मौत, दुनिया में यह पहला केस

ट्रेंडिंग वीडियो