scriptकोरोना वायरस से दहशत में पूरी दुनिया, 93 हजार लोग संक्रमित, WHO ने जताई चिंता | Corona virus outbreak across different countries | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

कोरोना वायरस से दहशत में पूरी दुनिया, 93 हजार लोग संक्रमित, WHO ने जताई चिंता

Highlights

अकेले चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2900 के पार पहुंच चुका है।
कोरोना वायरस से वैश्विक मृत्यु दर 3.4 प्रतिशत पहुंच चुकी है।
दुनियाभर में इससे मरने वालों की संख्या 3100 बताई जा रही है।

Mar 04, 2020 / 04:13 pm

Mohit Saxena

Gujarat में corona virus  का एक भी मामला नहीं : स्वास्थ्य विभाग

Gujarat में corona virus का एक भी मामला नहीं : स्वास्थ्य विभाग,Gujarat में corona virus का एक भी मामला नहीं : स्वास्थ्य विभाग,Gujarat में corona virus का एक भी मामला नहीं : स्वास्थ्य विभाग

बीजिंग। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर के आंकड़े सामने आने बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति काफी भयावह हो चुकी है। अब तक यह वायरस 60 देशों में अपने पांव पसार चुका है। अकेले चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2900 के पार पहुंच चुका है।
ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर कसा तंज, कहा- उंगली मत चाटो, सबके लिए है खतरनाक

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से वैश्विक मृत्यु दर 3.4 प्रतिशत पहुंच चुकी है। संगठन के महानिदेशक, टेड्रोस एडनॉम अधानोम ने जिनेवा में एक सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 कोराना वायरस का अधिकारिक नाम मौसमी फ्लू की तुलना में घातक है,लेकिन आसानी से प्रसारित नहीं होता है। टेड्रोस ने कहा कि विश्व स्तर पर,कोविड-19 के लगभग 3.4 प्रतिशत मामलों की मृत्यु हो गई है। तुलनात्मक रूप से मौसमी फ्लू संक्रमित लोगों में 1 प्रतिशत से भी कम को मारता है।
coronavirus_1.jpg
इससे दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 3100 बताई जा रही है। इसके साथ 93 हजार लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। चीन के बाद ये संक्रमण सबसे तेजी से इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया में फैला है। अमरीका भी इससे अछूता नहीं रहा। यहां पर अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इधर भारत में करीब 25 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
दक्षिण कोरिया में बुधवार को 142 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इस तरह से दक्षिण कोरिया में अबतक 5,328 लोग कोरोना की चपेट में हैं। कोरोना से दक्षिण कोरिया में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। जापान में कोरोना की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
फ्रांस में अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को फ्रांस में 21 और लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस तरह से अब तक फ्रांस में कुल 212 मामले आ चुके हैं। अमरीका में कोरोना से नौ लोगों की मौत हो चुकी है और सौ से ज्यादा इसकी चपेट में हैं। ब्रिटेन में अबतक 39 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
भारत में कोरोना के 25 मामले सामने आए

भारत में अब तक 25 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इटली से आए 15 सैलानी कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं। AIIMS ने इसकी पुष्टि कर दी है। इटली से भारत आने पर इन्हें अलग रखा गया था। दिल्ली आने पर AIIMS में इनके सैंपल की जांच की गई तो सभी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को छावला के ITBP कैंप में रखा गया है। दोपहर से इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
इटली में 79 की मौत, 2500 लोग चपेट में

इटली अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोरोना से 2,500 लोग संक्रमित हैं। यूरोपीय देशों में कोरोना फैल चुका है। बीते 24 घंटे में इटली में 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई है,जबकि दो दिनों में कुल 27 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है।
77 लोगों की मौत, 2336 लोग संक्रमित

ईरान ने मंगलवार को कोरोना को लेकर सेना को अलर्ट जारी कर दिया गया है। ईरान में अबतक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी एक दूसरे से कई फीट दूर बैठ रहे हैं। वहां कई नेता भी कोरोना से संक्रमित हैं। वहां की संसद के 23 सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में हैं। ईरान में अब तक 2,336 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं मिडिल ईस्ट के देशों में कुल 2,540 लोग कोरोना की चपेट में हैं।
पोलैंड में आया पहला मामला

पोलैंड के स्वास्थ्य मंत्री लुकाज़ ज़ुमोव्स्की के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संबंधित पहले मामले की पुष्टि हुई है। मंत्री ने बताया कि यह मामला पश्चिमी पोलैंड का है। हालांकि पीडित शख्स की हालत बेहतर बताई जा रही है।

Hindi News / world / Miscellenous World / कोरोना वायरस से दहशत में पूरी दुनिया, 93 हजार लोग संक्रमित, WHO ने जताई चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो