scriptAmerica ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को बताया तानाशाह, दोनों देशों में बढ़ी तल्खियां | Chinese President Jinping is behaving like dictator Joseph Stalin: America | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

America ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को बताया तानाशाह, दोनों देशों में बढ़ी तल्खियां

HIGHLIGHTS

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ( US National Security Advisor Robert O. Bryan ) ने जिनपिंग ( Xi Jinping ) पर करारा हमला बोलते हुए उन्हें चीन का तानाशाह ( Dictator ) बताया है।
ब्रायन ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ( Chinese Communist Party ) के महासचिव शी जिनपिंग खुद को सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन ( Soviet dictator Joseph Stalin ) के उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं।

Jun 25, 2020 / 06:12 pm

Anil Kumar

president jinping

Chinese President Jinping is behaving like dictator Joseph Stalin: America

वॉशिंगटन। अमरीका और चीन ( America China tension ) के बीच लगातार तल्खियां बढ़ती जा रही है। दक्षिण चीन सागर में वर्चस्व और कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को लेकर दोनों देशों में बढ़ते तकरार के बीच एक बार फिर से अमरीका ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( Chinese President Xi Jinping
) पर निशाना साधा है।

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ( US National Security Advisor Robert O. Bryan ) ने जिनपिंग पर करारा हमला बोलते हुए उन्हें चीन का तानाशाह बताया है। उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी जिनपिंग खुद को सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन ( Soviet dictator Joseph Stalin ) के उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं।

एक कार्टून से चीनी राष्ट्रपति को चिढ़ा रहे भारतीय, पूरी दुनिया में बन रहा China का मजाक !

अमरीकी एनएसए ब्रायन ने फीनिक्स में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि हमारी सहनशीलता और भोलेपन के दिन अब खत्म हो गए हैं। अब हम कम्यूनिस्ट पार्टी और उसकी विचारधारा के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अमरीका अब चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी ( Chinese Communist Party ) के कारण पैदा होने वाले खतरों को लेकर सचेत हो गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7unkda

चीन-अमरीका के बीच आगे और भी होंगे जुबानी जंग

ओ’ब्रायन ने कहा कि दशकों से चीन से दुनिया को होने वाला खतरे को कम आंका गया। अमरीका के नीति नियंता गलत थे, जिन्होंने ये सोचा का चीन आर्थिक रूप से विकसित होने के बाद लोकतंत्र और उदारीकरण ( Democracy and liberalization ) के रास्ते पर जाएगा। लेकिन अब चीन अपनी कम्यूनिस्ट विचारधारा के प्रति और भी कट्टर हो गया है।

बता दें कि अमरीका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव ( US Presidential Election ) होने वाले हैं और ऐसे में चीन के साथ अमरीका के मौजूदा तनाव को देखते हुए ये माना जा रहा है कि चीन और अमरीका के बीच जुबानी जंग तेज हो जाएगी। रॉबर्ट ओ’ब्रायन ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ( Mike Pompeo ), अटॉर्नी जनरल विलियम बॉर और एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे सहित ट्रंप प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी चीन को चेतावनी देंगे।

चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ मुज़फ़्फ़रपुर कोर्ट में दर्ज हुई शिकायत, लगा कोरानावायरस फैलाने का आरोप

मालूम हो कि कोरोना वायरस से अमरीका ( Coronavirus In America ) में सवा लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump ) कई बार चीन पर हमला बोल चुके हैं। इसके अलावा साउथ चाइना सी ( South China Sea ) को लेकर भी दोनों देशों में घमासान चल रहा है।

Hindi News / World / Miscellenous World / America ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को बताया तानाशाह, दोनों देशों में बढ़ी तल्खियां

ट्रेंडिंग वीडियो