मसूद अजहर पर बैन के बाद बोले पीएम मोदी- यह तो बस शुरुआत है, देखिए आगे-आगे होता क्या है
प्रस्ताव का अध्ययन करने के बाद लिया फैसला: चीन
मसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के बाद चीन ने कहा है कि हमने संयुक्त राष्ट्र में जो प्रस्ताव रखा गया था उसका बारिकी से अध्ययन करने के बाद यह फैसला लिया गया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने एक बयान में कहा कि हमने संशोधित सामग्रियों को सावधानीपूर्वक अध्ययन किया और फिर संबंधित पक्षों से बातचीत के जरिए आगे बढ़ने का रास्ता तैयार किया। हमने साफ कर दिया कि मसूद अजहर पर जो प्रस्ताव लिस्टिंग की गई है उसको लेकर चीन की कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि भारत व अन्य देशों की ओर से पाकिस्तान की धरती का आतंकवाद के इस्तेमाल के आरोपों का सामना कर रहे पाकिस्तान को चीन ने मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित होने का श्रेय दिया है। चीन ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित है और मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने का श्रेय पाकिस्तान को जाता है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.