ये भी पढ़ें: अमरीका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ का दावा, कोरोना से मरने वाले 99 प्रतिशत लोगों ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन
दो इंजनों में से एक खराब हो गया
विमान के दो इंजनों में से एक खराब हो गया था, उसे मजबूरन लैंडिंग करनी पड़ी थी। एएन-28 सोवियत डिजाइन वाला टर्बोप्रॉप विमान है। ये छोटी दूरी की उड़ान के लिए उपयोग में लाया जाता है। रूस और कुछ अन्य देशों में कई बजट एयरलाइंस इनका इस्तेमाल करती हैं।
ये भी पढ़ें: पीओके में प्रचार करने पहुंचे Imran Khan के मंत्री पर बरसे अंडे और पत्थर, घटना को सियासी साजिश बताया
गौरतलब है कि इंटरफैक्स और टीएएसएस एजेंसियों ने विमान के लापता होने की जानकारी दी। पहले जानकारी दी गई थी कि विमान में 13 लोग थे जबकि आरआईए नोवोस्ती एजेंसी ने कहा कि 17 लोग थे।
इसी माह छह जुलाई को एक रुसी विमान का संपर्क टूट गया था। इस विमान में 29 लोग सवार थे। विमान संख्या An-26 रूस के पेत्रोपावलोस से पलाना की ओर जा रहा था। लैंडिंग के दौरान उसका संपर्क टूट गया था।