scriptभारत का ये शहर बनेगा अगली गंगा सिटी, देश-विदेश के श्रद्धालुओं को करेगी आकर्षित | yogi govt plans to make garhmukteshwar a new ganga city destination | Patrika News
विविध भारत

भारत का ये शहर बनेगा अगली गंगा सिटी, देश-विदेश के श्रद्धालुओं को करेगी आकर्षित

गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिहाज से काम किया जाएगा और उसको नए बड़े ‘गंगा शहर’ का रूप दिया जाएगा।

Dec 07, 2017 / 10:56 am

Pradeep kumar

garhmukteshwar
नई दिल्ली। अब दिल्ली के लोगो को गंगा-स्नान कर अपने पाप धोने के लिए काशी(वाराणसी) , प्रयाग(इलाहाबाद) या हरिद्वार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब इसके लिए दिल्ली के पास ही गढ़मुक्तेश्वर एक विकल्प बनने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार इस दिशा में काम करने का मन बना चुकी है। जिसके चलते गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिहाज से काम किया जाएगा और उसको नए बड़े ‘गंगा शहर’ का रूप दिया जाएगा। दिल्ली से सिर्फ 100 किमी दूर गढ़मुक्तेश्वर, यहां के लिए सबसे नजदीक जगह है जहां से गंगा नदी गुजराती है और जहां बड़े नदी के किनारे हैं।
अभी गढ़मुक्तेश्वर को ना धार्मिक स्थल और नाही पर्यटन स्थल के लिहाज से देखा जाता है
गढ़मुक्तेश्वर के विकास के लिए शोध के प्रस्ताव में कहा गया कि हरिद्वार और वाराणसी के तरह गढमुक्तेश्वर किसी तरह के धार्मिक छाप नहीं है जहां के लिए लोगों की ये धारणा हो की वहां जाने से सभी पाप धुल जाएंगे (जैसा कि हरिद्वार और इलाहबाद के लिए है) या जहां जाने से मोक्ष प्राप्ति (जैसा की वाराणसी के लिए माना जाता है) होती है। उस प्रस्ताव में बताया गया कि ‘यहां किसी तरह के धार्मिक स्थल या किस तरह के पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं प्राप्त है इन दोनों के वजह से ही अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन बाजार को आकर्षित किया जा सकता है।
इस योजना के तहत गढ़मुक्तेश्वर को तीर्थ और आध्यात्मिक पर्यटन स्थल का रूप दिया जायेगा
उन्होंने बताया कि इस प्लान के तहत गढ़मुक्तेश्वर को तीर्थ और आध्यात्मिक पर्यटन स्थल का रूप देकर देश-विदेश के पर्यटकों को ध्यान यहां के तरफ खींचना है। अभी लोग गंगा स्नान या उससे जुड़े धर्म करम के कार्यो के लिए हरिद्वार, वाराणसी और इलाहाबाद के तरफ रुख करते हैं। यही नहीं इन जगहों के ‘संध्या आरती’ भजन मंडली और मेले भी विश्व में प्रसिद्ध हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार अब गढ़मुक्तेश्वर को भी विश्वस्तर पर गंगा शहर के नाम से प्रसिद्ध करना चाहती है।
इस शहर का भी है ऐतिहासिक कनेक्शन
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस शहर से जुड़े कुछ ऐतिहासिक तत्थों का हवाला देते हुए बताया कि इस शहर का भागवत पुराण और महाभारत में भी जिक्र है और ये पांडवो के राज्य हस्तिनापुर की राजधानी भी रही है। यहां बस एक ही वार्षिक उत्सव ‘गंगा मेला’ होता है वो भी इलाहाबाद के माघ मेला जितना प्रसिद्ध नहीं है। हालांकि पिछले साल के आकड़ो से यह बात सामने आयी है कि पिछले वर्ष करीब 31 लाख देशी पर्यटकों ने यहां गंगा में डुबकी लगायी लेकन फिर भी विदेश के पर्यटकों से अभी भी यह जगह वांछित है। इसलिए योगी सरकार के इस योजना से संभवत यहां के पर्यटन बाजार को उड़ान मिलेगी।

Hindi News / Miscellenous India / भारत का ये शहर बनेगा अगली गंगा सिटी, देश-विदेश के श्रद्धालुओं को करेगी आकर्षित

ट्रेंडिंग वीडियो