ओसिया/जोधपुर: शिव भक्तों के लिए इस साल श्रावण मास में जोधपुर से अच्छी खबर है। जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे में इस बार विश्व का सबसे अनूठा और ऊंचा शिवलिंग बना है। यह शिवलिंग रूद्राक्ष का है, जिसकी तैयारी तीन महीने से चल रही थी। सवा तेतीस फीट ऊंचे इस शिवलिंग को बनाने के लिए 25 लाख रुद्राक्ष नेपाल के विराट नगर एवं नेपाल गंज से मंगवाए थे। आयोजन समिति के रमेश कुमार सोनी ने बताया कि यह शिवलिंग तीन लाख स्क्वायर मीटर जगह में बनाया गया है। इसके निर्माण के लिए धर्मपुर (गुजरात) के 160 कारीगर लगे।
विश्व में कहीं नहीं है रुद्राक्ष का शिवलिंग
रुद्राक्ष महाशिवलिंग परंपरा के सर्जक बटुक भाई व्यास के सान्निध्य में रविवार 9 जुलाई (गुरु पूर्णिमा) से 17 जुलाई (अष्टमी) तक महारुद्राभिषेक, महारुद्र यज्ञ तथा शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक रुद्राक्ष का कोई भी शिवलिंग विश्व में कहीं भी नहीं बना है और जो शिवलिंग अभी तक सबसे ऊंचा बना है, वह अधिकतम 31 फीट ऊंचा ही है। जोधपुर में बने शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट से अधिक है।
अप्रेल में शुरू हुईं थीं तैयारियां
इस शिवलिंग के निर्माण को लेकर तैयारियां अप्रेल माह से ही शुरू हो गईं थीं। सर्वप्रथम 5 अप्रेल को धर्मपुर गुजरात में रुद्राक्ष का चयन किया गया। इसके लिए दो महीने सात दिन तक इन रुद्राक्ष पर दिन रात काम चला कर साफ किया गया। साथ ही यह भी देखा गया कि कहीं कोई रूद्राक्ष खंडित तो नहीं है। इसके बाद इन सभी रूद्राक्ष की मालाएं बनाई गईं। जिनका उपयोग शिवलिंग बनाने में किया गया। इसके बाद यह रुद्राक्ष पैक करवाकर रखे गए।
कैलाश मानसरोवर के नाम से होगा महाशिवलिेंग का अभिषेक
शिवलिंग की शक्ति पीठ के निर्माण कार्य में करीब 40 हजार ईंटें लगी हैं। शिवलिंग तक पहुंचने के लिए अलग से प्लेटफार्म बनाया गया है। आयोजन में महाशिवलिंग का अभिषेक कैलाश मानसरोवर के नाम से होगा। साथ ही रूद्राक्ष के पौधे का पूजन भी किया जाएगा। प्रत्येक रूद्राक्ष शिव के समान है। रूद्राक्ष महाशिवलिंग परम्परा के सर्जक बटुक भाई व्यास का कहना है कि रूद्राक्ष के अर्चन और अभिषेक से लाखों शिव के पूजन का फल प्राप्त होगा।
Hindi News / Miscellenous India / जोधपुर के ओसिया में बना विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, ऊंचाई 33 फीट