गुड न्यूज! वैक्सीन के कच्चे माल पर रोक हटा सकता है अमेरिका, कहा- समझते हैं भारत की जरूरत
ऐसे धरती की सुरक्षा
पूरी दुनिया इस समय महामारी कोरोना संकट से जूझ रही है। कोरोना वायरस के बीच सुरक्षित बनाए रखते के लिए हमें कुछ करना चाहिए। पृथ्वी दिवस 2021 पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि धरती को बचाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
— हम सभी का कर्तव्य है कि जरूरी स्थानों पर ज्यादा ज्यादा नए पेड़ लगाए।
— परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर पेड़ पर पक्षी के लिए घोंसला बनाए और पारिस्थितिकी तंत्र पर उनकी भूमिका के बारे में बात करें।
— भूमि और जल प्रदूषण को रोकने के लिए प्लास्टिक थैलों का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें।
— पुराने सामानों का पुनर्चक्रण और दुबारा प्रयोग करने के बारे में अपने सीखे और बच्चों को भी इसके बारे में जानकारी दे।
— विभिन्न व्यवहारिक संसाधनों के ऊर्जा संरक्षण के लिए लोगों को बढ़ावा दें।
— पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए पेटिंग, गाने, वीडियो के जरिए लोगों को प्रेरित करें।
— लोगों को बताए कि हर दिन पृथ्वी दिवस है, इसलिये रोजाना धरती का ध्यान रखना चाहिए।
कट्टरपंथियों के आगे घुटनों पर आए इमरान, फ्रांस के राजूदत को निष्कासित करने के लिए NA में आएगा प्रस्ताव
लॉकडाउन के कारण वायु गुणवत्ता में आया काफी सुधार
पिछले 1 साल से पूरी दुनिया महामारी कोरोनावायरस से जूझ रही है। कोरोना के कारण कई देशों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है। मौजूदा समय में इंसान अपनी जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। कोरोना काल में ऐसा कुछ देखने को मिला जो काम सालों से कई सरकारी नहीं कर पाई। लॉकडाउन लगने के कारण सभी लोग अपने- अपने घरों में कैद हो गए। जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा छा गया। बंदी के दौरान वाहन की आवाजाही और निर्माण कार्य पर रोक लगाने के बाद देश के कई शहरों में सांस लेने लायक हवा मिल रही है। वातावरण पहले से कहीं ज्यादा साफ हो चुका है। लॉकडाउन के कारण वायु गुणवत्ता में काफी सुधार नजर आया।
Earth Day 2021: क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस, जानिए इसका इतिहास
नदियों में प्रदूषण में कमी
इतना ही नहीं महीनों तक कई उद्योग बंद हो गए। कहने का मतलब यह है कि कारखाने बंद होने से और सड़कों पर वाहन नहीं चलने से वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण में काफी सुधार हुआ है। इस दौरान लोगों को अच्छी, साफ और ताजा हवा मिली। वहीं कारखाने बंद होने से नदियों में प्रदूषण में कमी देखने को मिली है।