हरियाणा पुलिस ने मृत युवती के पिता की शिकायत पर चार किसान नेताओं समेत आंदोलन से जुड़ी दो महिलाओं को भी आरोपी बनाते हुए विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। युवती के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी से चार लोगों ने तब रेप किया, जब वह किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के टिकरी बॉर्डर गई थी। पिता की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
-
पुलिस ने सभी आरोपियों पर अपहरण, गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और बंधक बनाने के अलावा धमकी देने के आरोपों में केस दर्ज किया है। बहरहाल, इस शर्मनाक करतूत पर किसान आंदोलन में शामिल दूसरे तमाम नेता कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मृत युवती के साथ कुछ गलत होने की चर्चा पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही थी। इस बीच, बीते 30 अप्रैल को युवती की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इससे करीब चार दिन पहले उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती की मौत के बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दी है कि टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में सक्रिय चार नेताओं ने उनकी लडक़ी से रेप किया था। इस मामले में दो महिला वालंटियर को भी आरोपी बनाया गया है।
-
पुलिस के अनुसार, युवती बीते 11 अप्रैल को आरोपियों के साथ बंगाल से दिल्ली आई थी। यहां टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में वह आरोपियों के साथ शामिल हुई। युवती के साथ आरोपी किसान आंदोलन में काफी सक्रिय रहते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों में दो लड़कियों समेत चार युवक हैं। चूंकि मामला बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसके बाद किसान आंदोलन से जुड़े कई नेता इस पर सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, मगर कहा जा रहा है कि उन्होंने पूरी घटना की पुलिस से जांच की मांग की है। इस संबंध में गत शनिवार को टिकरी बॉर्डर पर संयुक्त मोर्चा की बैठक भी हुई थी।