इन एडवांस्ड एयरक्राफ्ट से की गई खोजबीन
भारतीय वायुसेना ने लापता AN-32 विमान की खोज के लिए कई तरह के हाईटेक और एडवांस्ड विमान लगाए हैं। इनमें C-130J विमान, SU-30MKI लड़ाकू विमान, भारतीय नौसेना के P8i लंबी दूरी के विमान, उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (ALH), Mi-17 हेलीकॉप्टर और चीता हेलीकॉप्टर शामिल हैं।
लापता विमान की लोकेशन का पता लगाने के लिए सैटेलाइट फोटोग्राफी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। कार्टोसैट और रिसॉट जैसे उपग्रह उन जगहों की तस्वीरें ले रहे हैं जहां विमान के खोने या क्रैश होने की संभावना जताई जा रही है।
विमान का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने सेना, असम राइफल्स और अरुणाचल पुलिस के पैदल गश्ती दलों के साथ यूएवी (ड्रोन जैसा मानवरहित विमान) को भी तैनात किया है। यही नहीं स्थानीय लोगों की मदद से भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा इंडियन एयर फोर्स ने लापता AN-32 विमान की किसी भी तरह की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की है।
खोज में लगाए गए इतने विमान
लापता AN-32 विमान की खोजबीन में चार एमआई -17 हेलीकॉप्टर, तीन ALH (सेना के दो, वायुसेना में से एक), 2 SU-30 एमकेआई, एक C-130 जे, दो चीता हेलीकॉप्टर, एक यूएवी और एक P8i शामिल हैं।
खोजने में आ रही हैं ये दिक्कतें
1. विमान का पता लगाने में वायुसेना लगातार प्रयास कर रही है। सर्च ऑपरेशन जारी है। लेकिन विमान को खोजने में दो चीजें सबसे ज्यादा परेशानी पैदा कर रही हैं। इनमें सबसे प्रमुख है खोजबीन में लगाए गए विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना है। इसके अलावा जहां सर्च ऑपरेशान चलाया जा रहा है वहां घने जंगल हैं, जिस वजह से विमान को खोजना आसान नहीं।