दो लोगों को बर्धमान अस्पताल ( Bardhaman Hospital ) इलाज के लिए ले जाया गया है, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
महाराष्ट्र: शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार के इस्तीफे पर बेटे समीर का बयान, देखें वीडियो
उत्तर रेलवे ( Northern railway ) के अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने और उन लोगों की तलाश के लिए काम जारी है जो उसके नीचे फंसे हो सकते हैं।
पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि बर्धमान में स्टेशन इमारत का एक हिस्सा रात आठ बजकर 10 मिनट पर धराशायी हो गया।
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इमारत कैसे गिरी इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
पैसेंजर के आने जाने के लिए अलग रास्ता खोल दिया गया है।
भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद की हालत गंभीर, समर्थन में उतरी फिल्मी हस्तियां
धूप के बीच शीत लहर का सितम जारी, कोहरे से दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें लेट
बता दें कि मालदा डिवीजन का बर्धमान एक बड़ा रेलवे स्टेशन है। हावड़ा मेन लाइन ( Howrah Main Line )
से सीधे जुड़े होने की वजह से शाम के वक्त ऑफिस आने जाने वाले कर्मचारियों की आवाजाही ज्यादा रहती है।
बताया गया है कि बर्धमान रेलवे स्टेशन ( Barddhaman Railway Station ) की बिल्डिंग काफी पुरानी है और जब यह हादसा हुआ इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था।
इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बर्धमान रेलवे स्टेशन ( ( Barddhaman Railway Station ) कोलकाता से करीब 95 किलोमीटर दूर व्यस्त हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर है।