नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल और प्रियंका की हिदायत, अनावश्यक बयानबाजी से पार्टी का नुकसान
बिहार: पटना में पत्नी और बच्चों की हत्या कर व्यवसायी ने की आत्महत्या
भारी बारिश की भी संभावना
IMD D के ताजा रिपोर्ट के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘वायु’ इस वक्त मुंबई से गुजर रहा है और गुजरात अग्रसर है। मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवात 12-13 जून को को गुजरात के सौराष्ट्र तट पर दस्तक देगा। इसके पीछे बड़ा कारण यह भी है कि अरब सागर में डिप्रेशन की स्थिति आने वाले कुछ ही समय में चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। जिसके प्रभाव से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसके साथ भारी बारिश की भी संभावना है।
असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, सुधार के लिए अपील
गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड तो पसीना-पसीना हुई दिल्ली, अभी सूरज ऐसे ही कहर बरपाएगा
‘उत्तर भारत में सूखे की स्थिति’
मौसम और कृषि विशेषज्ञों की मानें तो अगर मानसून चक्रवात की चपेट में आ गया तो किसानों को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अगर ऐसा हुआ तो इस बार मानसूनी बारिश न के बराबर होगी और पूरे उत्तर भारत में सूखे की स्थिति पैदा हो जाएगी।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गोलीबारी, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर
ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा खत, नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से किया इनकार
आगे बढ़ रहा है मानसून
मौसम विभाग के अनुसार मानसून दक्षिणी अरब सागर, लक्षद्वीप के अधिकांश हिस्सों और केरल और दक्षिण तमिलनाडु की ओर आगे बढ़ रहा है। दरअसल, केरल में मानसून के पहुंचने की तारीख एक जून बताई गई थी। लेकिन मानसून केरल तट पर एक सप्ताह की देरी से पहुंचा।
मौसम विभाग की चेतावनी, पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली में गर्मी बरकरार
लोकसभा चुनाव 2019 में 15 पार्टियों को नोटा से भी कम मिले वोट, ये दल भी हैं शामिल
अभी और सताएगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से गर्म हवाओं के आने का दौर जारी है। यही वजह है कि तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से आ रही गर्म हवाओं के कारण तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार अभी 13 जून तक प्रचंड गर्मी पड़ेगी। अगर बारिश की बात करें तो मानसून अभी तक केरल व तमिलनाडु से ही नहीं निकल पाया है।