वहीं, तापमान में अचानक हुई बढ़ोतरी की वजह से मौसम ( Weather change ) में लगातार अपना मिजाज बदल रहा है।
इसी का परिणाम है कि राजधानी में शुक्रवार को बादलों की गरजन के साथ एक बार मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट: कोविड-19 के मामलों की दर में 40 फसदी गिरावट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जिसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग की मानें तो पाकिस्तान के आसपास जो पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) विकसित हुआ है, उसकी वजह से दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट ले सकता है।
इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभी की वजह से शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अंधड और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
सिर दर्द और चक्कर आना भी अब कोरोना के लक्षण, शोध में हुआ खुलासा
राष्ट्रीय राजधानी में पश्चिमी क्षेत्र से धूल भरी आंधी आने के कारण दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है। गुरुवार को यह ‘मध्यम’ श्रेणी में 151वें स्थान पर रही।
एक सच्चाई यह भी है कि सप्ताहभर के बाद शहर में साफ हवा और साफ आकाश देखा गया। मोटे धूलकण यानी पीएम10 का स्तर 151 दर्ज किया गया, जबकि पीएम2.5 का स्तर ‘मध्यम’ श्रेणी में यानी 145 रहा।
एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च द्वारा जारी एक परामर्श में कहा गया है, “पश्चिमी क्षेत्र से धूलभरी आंधी के कारण वायु गुणवत्ता में बहुत तेजी से बदलाव हुआ, जिससे मोटे कणों (पीएम10) में अचानक वृद्धि हुई है।”
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से मुठभेड़, एलओसी पर पाक ने की गोलीबारी
आईएमडी के अनुसार इस वर्ष मॉनसून सामान्य रहेगा, जोकि कोरोना संकट और इस वजह से एक माह से भी अधिक समय के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच काफी महत्वपूर्ण है।
आईएमडी ने ऑनलाईन प्रेस कांफ्रेंस में अपने पहले चरण के मॉनसून को लेकर किए लांग रेंज फॉरकास्ट(एलआरएफ) में कहा कि जून से सितंबर तक रहने वाले दक्षिणपश्चिम मॉनसून सीजन में पूरे देश में सामान्य बारिश होगी। 96 से 100 प्रतिशत को सामान्य मॉनसून माना जाता है।”